IPL Aucion: अंडर-19 के 6 स्टार खिलाड़ी, जिनको हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में करना चाहेगी शामिल

27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल नीलामी में ये खिलाड़ी स्टार बनकर उभर सकते हैं।

By सुमित राय | Published: January 23, 2018 2:43 PM

Open in App

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसे में ये खिलाड़ी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल नीलामी में स्टार बनकर उभर सकते हैं और टीम फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।

पृथ्वी शॉ : भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ पर सभी टीम फ्रेंचाइजी की नजर होगी। इस साल आईपीएल नीलामी के लिए इनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। 18 साल के पृथ्वी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में शानदार कप्तानी के साथ बल्ले से रनों की बारिश भी कर रहे हैं। पृथ्वी ने अंडर-19 विश्व कप के लीग मैचों में भारतीय टीम को लगातार तीन मैचों में जीत दिलाई।

कमलेश नागरकोटी : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पर भी इस साल आईपीएल नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है। इस साल आईपीएल नीलामी के लिए इनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में 149 किमी/घंटे रफ्तार की गेंदबाजी से सबको हैरान करने वाले नागरकोटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

शुभमन गिल : अंडर-19 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल को सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। इस साल आईपीएल नीलामी के लिए इनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। शुभमन ने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 90 रनो की नाबाद पारी खेली थी, जबकि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

शिवम मावी : आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले शिवम मावी पर आईपीएल के सभी फ्रेंचाइजी की नजर होगी। शिवम को इस साल के आईपीएल नीलामी के लिए 20 लाख बेस प्राइस के स्लैब में रखा गया है।

अनुकूल रॉय : अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत रातों-रात स्टार बनने वाले अनुकूल रॉय पर भी आईपीएल नीलामी में पैसों की बारिश हो सकती है। हालांकि इस साल होनी वाली आईपीएल नीलामी के लिए अनुकूल की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। अनुकूल ने अंडर-19 विश्वकप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट और जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिया था।

मनजोत कालरा : कप्तान पृथ्वी शॉ के साथ अंडर-19 विश्व कप में 180 रनों की साझेदारी करने वाले मनजोद कालरा पर आईपीएल नीलामी में धन की बारिश हो सकती है। इस साल आईपीएल नीलामी के लिए मनजोत  की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनआई पी एलआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपपृथ्वी शॉअनुकूल रॉयशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या