आईपीएल के ग्यारहवें सीजन की नीलामी शनिवार को बेंगलुरु में शुरू हुई। इस बार 578 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। नीलामी के पहले चरण में सबसे महंगे बिके इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जिन्हें 12.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। स्टोक्स पिछले साल भी सबसे ज्यादा 14.5 करोड़ रुपये में बिके थे और उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने खरीदा था।
स्टोक्स के बाद दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से रहे दो भारतीय युवा स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और मनीष पाण्डेय, ये दोनों 11-11 करोड़ रुपये में बिके। इनमें से मनीष पाण्डेय को खरीदा सनराइजर्स हैदराबाद ने जबकि केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।
चौथे नंबर पर रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज क्रिस लिन, जिन्हें केकेआर ने 9.60 करोड़ में खरीदा। पांचवें नंबर पर रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जिन्हें केकेआर ने 9.40 करोड़ में खरीदा। छठे नंबर पर संयुक्त रूप से रहे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल और अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान। मैक्सेवल को दिल्ली ने 9 करोड़ में खरीदा जबकि राशिद को हैदराबाद ने इतनी ही कीमत में रिटेन किया। इसके बाद सबसे महंगे बिके क्रुनाल पंड्या, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ रुपये में रिटेन किया। इसके बाद युवा क्रिकेटर संजू सैमसन का नंबर आता है, जिन्हें 8 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7.80 करोड़ में खरीदा। इसके बाद आता है स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नंबर जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.60 करोड़ में खरीदा। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को केकेआर ने 7.40 करोड़ में खरीदा। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को आरसीबी ने 7.40 करोड़ में खरीदा।
IPL 2018 नीलामी में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी
बेन स्टोक्स: 12.50 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)
मनीष पाण्डेय: 11 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
केएल राहुल: 11 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)
क्रिस लिन: 9.60 करोड़ रुपये (केकेआर)
मिशेल स्टार्क: 9.40 करोड़ रुपये (केकेआर)
राशिद खान: 9 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
ग्लेन मैक्सेवल: 9 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स)
क्रुनाल पंड्या: 8.80 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)
संजू सैमसन: 8 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)
केदार जाधव: 7.80 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)
आर अश्विन: 7.60 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)
दिनेश कार्तिक: 7.40 करोड़ रुपये (केकेआर)
क्रिस वोक्स: 7.40 करोड़ रुपये (आरसीबी)।