IPL नीलामी 2018: अश्विन, राहुल, मनीष, क्रुनाल का जलवा, ये हैं सबसे महंगे टॉप-10 भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल 2018 की नीलामी में केएल राहुल और मनीष पाण्डेय सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 27, 2018 17:22 IST2018-01-27T17:17:47+5:302018-01-27T17:22:19+5:30

IPL Auction 2018: Most Expensive Indian players, KL Rahul, R Ashwin, Manish Pandey, Krunal Pandya | IPL नीलामी 2018: अश्विन, राहुल, मनीष, क्रुनाल का जलवा, ये हैं सबसे महंगे टॉप-10 भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी 2018 सबसे महंगे बिके भारतीय खिलाड़ी

शनिवार को बेंगलुरु में शुरू हुई नीलामी आईपीएल 2018 की नीलामी में दो युवा भारतीय बल्लेबाजों केएल राहुल और मनीष पाण्डेय छाए रहे। इन दोनों पर दो अलग-अलग टीमों ने 11-11 करोड़ रुपये की बोली लगाई। ये दोनों इस बार की आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। मनीष पाण्डेय को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ में खरीदा था तो वहीं केएल राहुल को इतनी ही कीमत में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। 

पाण्डेय और राहुल के बाद तीसरे सबसे मंहेग बिकने वाले  भारतीय खिलाड़ी  रहे हार्दिक पंड्या के भाई क्रुनाल पंड्या, जिनकी बेस प्राइस थी 40 लाख रुपये और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा। इसके बाद चौथे नंबर पर रहे संजू सैमसन जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा। पांचवें नंबर पर रहे केदार जाधव जिन्हें 7.80 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा। (पढ़ें: IPL Auction 2018: 30 गेंदों में शतक ठोकने वाले क्रिस गेल को नहीं मिला कोई खरीदार)

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 7.60 करोड़ में बिके और उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। सातवें सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे दिनेश कार्तिक, जिन्हें 7.40 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा। (पढ़ें: IPL 2018: केकेआर ने खोला राज, आखिर क्यों गौतम गंभीर को RTM से नहीं किया रिटेन)

आठवें नंबर पर रहे रॉबिन उथप्पा को 6.40 करोड़ रुपये में कोलकाता ने रिटेन किया। युजवेंद्र चहल को 6 करोड़ रुपये में आरसीबी ने रिटेन किया। दसवें नंबर पर रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, जिन्हें केकेआर ने 5.80 करोड़ रुपये में रिटेन किया। ग्यारहवें नंबर पर रहे कर्ण शर्मा, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा।

(पढ़ें: IPL Auction 2018: नीलामी में छाए स्टोक्स, राहुल, मनीष पाण्डेय, ये हैं इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी)

IPL 2018 नीलामी में सबसे महंगे बिके भारतीय खिलाड़ी 

मनीष पाण्डेय: 11 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)

केएल राहुल: 11 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

क्रुनाल पंड्या: 8.80 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)

संजू सैमसन: 8 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)

केदार जाधव: 7.80 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)

आर अश्विन: 7.60 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

दिनेश कार्तिक: 7.40 करोड़ रुपये (केकेआर)

रॉबिन उथप्पा: 6.40 करोड़ रुपये (केकेआर)

युजवेंद्र चहल: 6 करोड़ रुपये (आरसीबी)

कुलदीप यादव: 5.80 करोड़ रुपये (केकआर)

कर्ण शर्मा: 5 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)

Open in app