IPL 2025 Schedule: कब शुरु होगा आईपीएल 2025? BCCI ने किया ऐलान; चेक करें डेट

IPL 2025 Schedule: इस दिन से शुरू होंगे आईपीएल, चेक कर ले डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2024 14:10 IST2024-11-22T13:31:26+5:302024-11-22T14:10:14+5:30

IPL 2025 will be held from March 14 to May 25 next year check date | IPL 2025 Schedule: कब शुरु होगा आईपीएल 2025? BCCI ने किया ऐलान; चेक करें डेट

IPL 2025 Schedule: कब शुरु होगा आईपीएल 2025? BCCI ने किया ऐलान; चेक करें डेट

IPL 2025 Schedule: अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग 14 मार्च से 25 मई के बीच होगा । बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यह बताया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिये भी यही विंडो रखी है । बीसीसीआई ने जेद्दा में रविवार से होने वाली दो दिवसीय नीलामी में चोटों से जूझने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल करने का फैसला किया है ।

टीमों को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा कि अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिये साझा की गई है ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके । वर्ष 2026 में टूर्नामेंट 15 मार्च से 31 मई तक और 2027 में 14 मार्च से 30 मई तक होगा । तीनों फाइनल रविवार को खेले जायेंगे । आर्चर इस साल आईपीएल नहीं खेले थे और 2023 में कोहनी की चोट के कारण बीच में से ही चले गए थे ।

नेत्रवलकर ने अमेरिका में टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था । भारत के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर नेत्रवलकर मुंबई के लिये रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं लेकिन कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने के लिये अमेरिका चले गए थे और ओरेकल में काम करते हैं । नीलामी की सूची में नेत्रवलकर की जगह भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी उन्मुक्त चंद का नाम होने से भृकुटियां तनी थी क्योंकि उन्मुक्त टी20 विश्व कप में अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं थे । 

आईपीएल 2025 में कितने मैच खेले जाएंगे?

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल 2025 में 74 मैच होंगे, जो पिछले सीजन 2024 के बराबर ही होंगे। यह बीसीसीआई द्वारा 2022 में सूचीबद्ध मैचों की संख्या से 10 कम है, जब आईपीएल 2023-27 चक्र के मीडिया अधिकार बेचे गए थे।

आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले, मेगा नीलामी होने वाली है, क्योंकि 10 टीमें अपने 206 उपलब्ध स्थानों को भरने की कोशिश करेंगी। विभिन्न देशों के कुल 574 खिलाड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच बोली की जंग शुरू होने की उम्मीद है।

Open in app