IPL 2025 Schedule: केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मैच 22 मार्च को?, ईडन गार्डंस पर 25 मई को फाइनल मुकाबला

IPL 2025 Schedule: मुल्लांपुर के बाद धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है, जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में भी मैच खेलती है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2025 22:17 IST2025-02-15T22:16:12+5:302025-02-15T22:17:28+5:30

IPL 2025 Schedule live score Time Table, Venues, Match List, Points Table KKR-RCB clash launch IPL 2025 on March 22 Final match on 25th May at Eden Gardens | IPL 2025 Schedule: केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मैच 22 मार्च को?, ईडन गार्डंस पर 25 मई को फाइनल मुकाबला

IPL 2025 Schedule

HighlightsIPL 2025 Schedule: आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसी की जगह रजत पाटीदार के हाथ में होगी।IPL 2025 Schedule: बीसीसीआई ने अभी कार्यक्रम जारी नहीं किया है।IPL 2025 Schedule: अगले सप्ताह की शुरुआत में पूरा कार्यक्रम आने की उम्मीद है ।

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस पर मैच से होगा जबकि फाइनल भी 25 मई को इसी मैदान पर खेला जायेगा। इस साल भी धर्मशाला और गुवाहाटी में आईपीएल के कुछ मैच होंगे। आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसी की जगह रजत पाटीदार के हाथ में होगी।

मुल्लांपुर के बाद धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है, जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में भी मैच खेलती है। बीसीसीआई ने अभी कार्यक्रम जारी नहीं किया है लेकिन अगले सप्ताह की शुरुआत में पूरा कार्यक्रम आने की उम्मीद है ।

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी । चेन्नई की कमान रूतुराज गायकवाड़ के हाथ में होगी जबकि मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे । श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स में जाने के बाद केकेआर ने अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है ।

Open in app