IPL 2025 Points Table RR vs MI: सीएसके के बाद आरआर आईपीएल से बाहर?, मुंबई इंडियंस का जलवा, देखें अंक तालिका

IPL 2025 Points Table updated after RR vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 2, 2025 06:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देमहेंद्र सिंह धोनी की सीएसके आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम थी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए यह इस सीजन की लगातार छठी जीत थी।शीर्ष स्थान पर पहुंच गई और अब 11 मैचों में 14 अंक हैं।

IPL 2025 Points Table updated after RR vs MI:राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में मुंबई इंडियंस से 100 रन से हारने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। मुंबई इंडियंस इस धमाकेदार जीत के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई और अब उसके 11 मैचों में 14 अंक हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए यह इस सीजन की लगातार छठी जीत थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम थी।

IPL 2025 Points Table updated after RR vs MI: आईपीएल 2025 अंक तालिका टीम-

1. मुंबई इंडियंसः 14

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 14

3. पंजाब किंग्सः 13

4. गुजरात टाइटंसः 12

5. दिल्ली कैपिटल्सः 12

6. लखनऊ सुपर जायंट्सः 10

7. कोलकाता नाइट राइडर्सः 09

8. राजस्थान रॉयल्सः 06 (प्लेऑफ से बाहर)

9. सनराइजर्स हैदराबादः 06

10. चेन्नई सुपर किंग्सः 04 (प्लेऑफ से बाहर)

रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के तूफान से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। शुरुआती पांच मैच में चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई के 11 मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

कप्तान रियान पराग 16 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। रिकल्टन ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों से 61 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को बेजोड़ शुरुआत दिलाई।

कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48, 23 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने इसके बाद अंतिम ओवरों में 44 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 217 रन तक पहुंचाया। रॉयल्स की ओर से महेश तीक्षणा (47 रन पर एक विकेट) और पराग (12 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावर प्ले के भीतर ही 47 रन तक पांच विकेट गंवा दिए।

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी (00) पारी की चौथी ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार बने। उन्होंने विल जैक्स को कैच थमाया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13) ने अगले ओवर में बोल्ट पर दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। नितीश राणा (09) भी एक रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चाहर की गेंद पहली स्लिप में रोहित ने उनका कैच टपका दिया।

नितीश हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में बोल्ट की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे। बुमराह ने इसके बाद लगातार गेंदों पर पराग (16) और शिमरोन हेटमायर (00) को पवेलियन भेजा। पराग ने मिड विकेट पर रोहित को कैच थमाया जबकि हेटमार गेंद को सूर्यकुमार के हाथों में खेल गए।

रॉयल्स ने पावर प्ले में पांच विकेट पर 62 रन बनाए। शुभम दुबे (15) ने कोर्बिन बॉश पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन हार्दिक की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बोल्ट को आसान कैच थमा बैठे। ध्रुव जुरेल (11) ने कर्ण पर छक्का मारा लेकिन इसी स्पिनर को वापस कैच देकर पवेलियन लौट जिससे टीम का स्कोर सात विकेट पर 76 रन हो गया। 

टॅग्स :आईपीएल 2025मुंबई इंडियंसIPLचेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या