IPL 2025 Points Table PBKS vs KKR: 111 पर बनाकर जीते?, अंक तालिका में उलटफेर, कोलकाता नाइट राइडर्स का बुरा हाल, देखें लिस्ट

IPL 2025 Points Table updated after PBKS vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार 16 रन की जीत के साथ आईपीएल 2025 में शीर्ष चार में प्रवेश किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 16, 2025 05:59 IST2025-04-16T05:56:01+5:302025-04-16T05:59:25+5:30

IPL 2025 Points Table updated after PBKS vs KKR Won scoring 111 runs upset points table Kolkata Knight Riders bad shape see list Punjab Kings jumps fourth record win | IPL 2025 Points Table PBKS vs KKR: 111 पर बनाकर जीते?, अंक तालिका में उलटफेर, कोलकाता नाइट राइडर्स का बुरा हाल, देखें लिस्ट

photo-ipl

Highlightsएमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम तालिका में सबसे नीचे ही रही।पांच मैचों की हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाबी हासिल की।इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है।

IPL 2025 Points Table updated after PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने न्यू चंडीगढ़ में कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार 16 रन की जीत के साथ आईपीएल 2025 में शीर्ष चार में प्रवेश किया। यह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स पर कड़ी जीत के साथ अपने पांच मैचों की हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाबी हासिल की। हालांकि एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम तालिका में सबसे नीचे ही रही।

 

IPL 2025 Points Table updated after PBKS vs KKR:  आईपीएल 2025 अंक तालिका टीम-

1. गुजरात टाइटन्सः 8

2. दिल्ली कैपिटल्सः 8

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 8

4. पंजाब किंग्सः 8

5. लखनऊ सुपर जायंट्सः 8

6. कोलकाता नाइट राइडर्सः 6

7. मुंबई इंडियंसः 4

8. राजस्थान रॉयल्सः 4

9. सनराइजर्स हैदराबादः 4

10. चेन्नई सुपर किंग्सः 4

 

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शानदार गेंदबाजी की और उससे बेहतर बॉलिंग पंजाब ने की। यह मौजूदा आईपीएल सत्र का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की रणनीति उल्टी पड़ गई। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (30) को छोड़कर उनके सभी बल्लेबाज घरेलू मैदान पर संघर्ष करते दिखे।

Open in app