जितेश शर्मा की गलती और सजा कैप्टन रजत पाटीदार को, 24 लाख जुर्माना?, सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान पैट कमिंस पर भी एक्शन, 12 लाख भरो

IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम एकादश में शामिल के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 12:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देमैच में जीतेश शर्मा बेंगलुरु के लिए कप्तानी कर रहे थे।एकादश के सदस्य होने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 42 रन की शानदार जीत दर्ज की।

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।  कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था।  पाटीदार पर दूसरी बार अपराध करने वाली आरसीबी की एकादश के सदस्य होने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। कल के मैच में जीतेश शर्मा बेंगलुरु के लिए कप्तानी कर रहे थे।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि यह यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र में दूसरा अपराध था।’’ इसके मुताबिक, ‘‘ इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम एकादश में शामिल के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।’’

इस बयान कहा गया ,‘‘ यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत इस सत्र में एसआरएच का धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिये कमिंस पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया ।’’ खिताबी दौड़ से बाहर एसआरएच ने प्लेऑफ में पहुंच चुकी आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 42 रन की शानदार जीत दर्ज की।

टॅग्स :IPLसनराइजर्स हैदराबादरजत पाटीदारपैट कमिंसPat cummins

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या