IPL 2023 Schedule: जानिए चेन्नई, मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा कार्यक्रम, शुरुआत 31 मार्च से

31 मार्च को पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इसमें 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स डिफेंडिंग चैंपियन है।

By शिवेंद्र राय | Updated: February 17, 2023 18:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मैच मुंबई सेटूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में गुजरात का मुकाबला धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। 21 मई को लीग राउंड की समाप्ति हो जाएगी। 23 से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे।  उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा कार्यक्रम

31 मार्च vs गुजरात टाइटन्स3 अप्रैल vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स8 अप्रैल vs मुंबई इंडियंस12 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स17 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर21 अप्रैल vs सनराइजर्स हैदराबाद23 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स27 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स30 अप्रैल vs पंजाब किंग्स4 मई vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स6 मई vs मुंबई इंडियंस10 मई vs दिल्ली कैपिटल्स14 मई vs कोलकाता नाइट राइडर्स20 मई vs दिल्ली कैपिटल्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा कार्यक्रम

2 अप्रैल vs मुंबई इंडियंस6 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स10 अप्रैल vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स15 अप्रैल vs दिल्ली कैपिटल्स17 अप्रैल vs चेन्नई सुपर किंग्स20 अप्रैस vs पंजाब किंग्स23 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स26 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स1 मई vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स6 मई vs दिल्ली कैपिटल्स9 मई vs मुंबई इंडियंस14 मई vs राजस्थान रॉयल्स18 मई vs सनराइजर्स हैदराबाद21 मई vs गुजराट टाइटन्स

मुंबई इंडियंस का पूरा कार्यक्रम

2 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 अप्रैल vs चेन्नई सुपर किंग्स11 अप्रैल vs दिल्ली कैपिटल्स16 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स18 अप्रैल vs सनराइजर्स हैदराबाद22 अप्रैल vs पंजाब किंग्स25 अप्रैल vs गुजरात टाइटन्स30 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स3 मई vs पंजाब किंग्स6 मई vs चेन्नई सुपर किंग्स9 मई vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर12 मई vs गुजरात टाइटन्स16 मई vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स21 मई vs सनराइजर्स हैदराबाद

टॅग्स :आईपीएल 2023मुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या