IPL 2023 Retention List: जानें किसके पास कितना पैसा बचा, ‘मिनी’ नीलामी से पहले किस टीम ने किसको किया बाहर, देखें डिटेल

IPL 2023 Retention List: दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है जिसमें भारत के मंदीप सिंह, केएस भरत और अश्विन हेब्बार और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 16, 2022 1:46 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया।आईपीएल के विजेता राजस्थान रॉयल्स ने चार भारतीयों सहित कुल नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया।ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ अपना 11 साल से चला आ रहा संबंध समाप्त कर दिया।

IPL 2023 Retention List: पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन मुंबई इंडियंस आगामी आईपीएल 2023 सीजन में अलग ही राह पर है। सभी 10 टीम नए सेशन के लिए तैयार है। सभी टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उनकी रिटेंशन लिस्ट सौंप दिया है। 

मुंबई इंडियंस में 13 सत्र बिताने के बाद कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के करियर को अलविदा कह दिया। पोलार्ड के नाम आईपीएल में 189 मैचों में 3412 रन है। उन्होंने 2010 में इस टीम के लिए पदार्पण किया था। आईपीएल की शीर्ष टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ अपना 11 साल से चला आ रहा संबंध समाप्त कर दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग की ‘मिनी’ नीलामी से पहले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को ‘रिलीज’ कर दिया। कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली ‘मिनी’ नीलामी से पहले खिलाड़ियों को ‘रिटेन’ और ‘रिलीज’ करने का आखिरी दिन मंगलवार था। पांच बार के चैंपियन मुंबई ने कीरेन पोलार्ड को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

पंजाब किंग्स ने अपने पिछले सत्र के कप्तान मयंक अग्रवाल को जबकि सनराइजर्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को ‘रिलीज’ किया। मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड सहित कुल 13 खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ किया। चेन्नई ने ब्रावो के अलावा इंग्लैंड के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ क्रिस जॉर्डन को भी टीम में नहीं रखा है, जो कि हैरानी भरा फैसला लग रहा है।

आईपीएल की नीलामी से पहले जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया उनकी सूची इस प्रकारः

1- मुंबई इंडियंस: कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स।

2- चेन्नई सुपरकिंग्स: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन।

3- कोलकाता नाइट राइडर्स: पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, एरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन।

4- सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचिथ, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद।

5-पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी

6- लखनऊ सुपर जायंट्स: एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम।

7-गुजरात टाइटन्स: रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन

8- दिल्ली कैपिटल्स: टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, केएस भरत, अश्विन हेब्बार।

9-राजस्थान रॉयल्स: करुण नायर, अनुनय सिंह, तेजस बरोका, शुभम गरवाल, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश। 

10- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड। 

किस टीम के पास पर्स में कितने रुपयेः 

1-राजस्थान रॉयल्सः 13.2 करोड रुपए

2-सनराइजर्स हैदराबादः 42.25 करोड़ रुपये

3-पंजाब किंग्सः 32.2 करोड़ करोड़ रुपये

4-लखनऊ सुपर जायंट्सः 23.35 करोड़ रुपये

5-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरः 8.75 करोड़ रुपए

6-गुजरात टाइटन्सः 19.25 करोड़ रुपये

7-दिल्ली कैपिटल्स -19.45 करोड़ रुपये

8-कोलकाता नाइट राइडर्स -7.05 करोड़ रुपये

9-चेन्नई सुपर किंग्स - 20.45 करोड़ रुपये

10-मुंबई इंडियंस -20.55 करोड़ रुपये।

टॅग्स :आईपीएल 2023आईपीएल ऑक्शनIPLमुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादपंजाब किंग्सदिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सकोलकाता नाइट राइडर्सगुजरात टाइटन्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकीरोन पोलार्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या