RCB vs MI: कोहली और कप्तान डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से धोया

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा (84 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे और आरसीबी को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली टीम ने 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: April 2, 2023 23:26 IST

Open in App
ठळक मुद्दे मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाएआरसीबी ने 8 विकेट शेष रहते 16.2 ओवर में ही 172 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लियाकोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए जोड़े 148 रन 

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को खेले गए सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दी। आरसीबी की जीत में कप्तान फैफ डु प्लेसिस (73 रन, 43 गेंद) और विराट कोहली (82 रन नाबाद, 49 गेंद) चमके।  इस मैच में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा (84 रन, नाबाद 46 गेंद) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे और आरसीबी को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली टीम ने 8 विकेट शेष रहते 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोहली ने अरशद खान की गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाई। 

कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए जोड़े 148 रन 

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की सलामी जोड़ी कोहली और डु प्लेसिस का प्रदर्शन छाया रहा। आरसीबी के लिए दोनों ने 148 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी भी टीम की यह चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। कोहली ने अपनी पारी में जहां 6 चौके और 5 छक्के लगाए तो वहीं डु प्लेसिस ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। इस अर्धशतक के साथ ही रन मशीन कोहली आईपीएल में 50वीं बार 50+ स्कोर बना चुके हैं।

मुंबई इंडियंस की पारी में दिखा तिलक का जलवा

मुंबई इंडियंस की पारी में तिलक वर्मा का जलवा दिखाई दिया वर्मा ने नाबाद 84 रन बनाए। वर्मा ने छठे ओवर में तब क्रीज पर कदम रखा जब मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 46 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने नेहल वढेरा (13 गेंदों पर 21 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन और अरशद खान (नौ गेंदों पर नाबाद 15 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों पर 48 रन की अटूट साझेदारी की।

दोनों टीमों के इन गेदबाजों को मिले विकेट

इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से कर्ण शर्मा को सर्वाधिक दो विकेट मिले। उनके अलावा ब्रेकवेल, सिराज, टोप्ले , आकाश द्वीप, हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से अरशद खान और कैमरू ग्रीन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। एमआई की गेंदबाजी कोहली और डुप्लेसिस के आगे बेहद साधारण नजर आई। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारो तरफ रन बटोरे।   

टॅग्स :आईपीएल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमुंबई इंडियंसविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिस
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या