IPL 2023: ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से लिया संन्यास, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी के बने कोच

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वह IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे। CSK ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 02, 2022 6:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देड्वेन ब्रावो ने IPL से लिया संन्यासचेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच बनेब्रावो के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेटदो बार पर्पल कैप जीत चुके ब्रावो

नई दिल्ली: कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है। ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए ड्रॉप कर दिया था जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर अब कैश-रिच लीग में नई भूमिका निभाते नजर आएंगे। ब्रावो को सीएसके ने आईपीएल 2023 के लिए नई जिम्मेदारी सौंपते हुए बॉलिंग कोच बनाया है। लक्ष्मीपति बालाजी ने अगले सीजन के लिए ब्रेक लेने का निर्णय लिया था।

ड्वेन ब्रावो ने सीएसके द्वारा जारी एक बयान में  कहा, 'मैं इस नई यात्रा के लिए उत्सुक हूं क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद खुद को करते हुए देखता हूं। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और यह एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं। मुझे नहीं लगता कि इस रोल को निभाने में मुझे कोई कठिनाई होगी।'

उन्होंने कहा, 'जब मैं खेल रहा होता हूं तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजनाओं और विचारों के साथ आने की कोशिश करता हूं। एकमात्र अंतर यह है कि मैं अब मिडऑन या मिडऑफ पर खड़ा नहीं रहूंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनूंगा। लेकिन मैं आईपीएल इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हूं।'

ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल 2022 सीजन के दौरान ही ब्रावो ने मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 161 आईपीएल मैचों में 23.82 की औसत से 183 विकेट लिए।  ब्रावो का इस दौरान बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर चार विकेट रहा। उन्होंने आईपीएल में बल्ले से भी धमाल मचाया, आईपीएल में 22.61 के एवरेज से 1560 रन दर्ज हैं।

ब्रावो के शानदार करियर की सराहना करते हुए सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा- आईपीएल में शानदार करियर के लिए ड्वेन ब्रावो को बधाई। वह एक दशक से भी अधिक समय से सुपर किंग्स परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और हम इस संबंध को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं। ब्रावो का अनुभव हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। हमें विश्वास है कि हमारा गेंदबाजी समूह उनके मार्गदर्शन में और अच्छा प्रदर्शन करेगा।

ब्रावो ने 2017 के आईपीएल सीजन को छोड़कर अबतक के हर साल आईपीएल में भाग लिया। उन्हें पहली बार 2008 में मुंबई इंडियंस द्वारा साइन किया गया था और वह तीन सीजन तक मुंबई के साथ रहे। इसके बाद साल 2011 की नीलामी में सीएसके ने ब्रावो को अपने पाले में किया। चूंकि सीएसके को दो सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, ऐसे में साल 2016 में उन्हें गुजरात लॉयन्स ने अपनी टीम में ले लिया था। साल 2018 में ब्रावो फिर से सीएसके में वापस आए और 2022 के सीजन तक इसका पार्ट रहे। वह पर्पल कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। एक आईपीएल सीजन में दो बार (2013 और 2015) में सर्वाधिक विकेट लेने का कैप।

टॅग्स :क्रिकेटIPLचेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या