IPL 2022: आईपीएल में कोहली का बल्ला शांत, तीन मैच, 42 गेंद और 58 रन, बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में नहीं निकला है कई साल से शतक

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने तीन मैच में 2 जीत दर्ज की है। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अभी तक बड़ी पारी नहीं खेली है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 06, 2022 5:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली का योगदान अभी देखने को नहीं मिला है।कोलकाता के खिलाफ 7 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 2 चौके शामिल था।आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तीसरे मैच में फैंस को करारा झटका दिया।

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शांत सा दिख रहा है। आरसीबी टीम ने तीन मैच में दो मैच जीत चुकी है। लेकिन विराट कोहली का योगदान अभी देखने को नहीं मिला है।

विराट कोहली ने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 29 बॉल में 41 नाबाद रन बनाए थे, जिसमें 1 चौके और 2 छक्के शामिल रहा। दूसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ 7 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 2 चौके शामिल था। फैंस को बड़ी पारी की तलाश है।

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तीसरे मैच में फैंस को करारा झटका दिया। 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को चहल और सैमसन ने मिलकर रन आउट कर बड़ा झटका दिया जो स्टेडियम में बैठे दर्शकों के लिये बहुत निराशाजनक था जो अपने स्टार से लंबी पारी की उम्मीद लगाये थे।

आरसीबी के नवनियुक्त कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा था कि विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन आरसीबी की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अभियान के दौरान प्रत्येक कदम पर उनकी ऊर्जा की जरूरत पड़ेगी। कई साल से बल्ले से शतक नहीं निकला है।

कप्तानी छोड़ने से बतौर बल्लेबाज भले ही विराट कोहली पर दबाव कम हो गया हो, लेकिन आईपीएल 15 में सभी की नजरें उन्हीं पर हैं। एक दशक में पहली बार कोहली टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और एक खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं। कोहली की कोशिश खोया फॉर्म हासिल करके टीम को पहली बार आईपीएल खिताब दिलाने की होगी।

कोहली ने 2013 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से आरसीबी की कमान ली थी और आठ सत्र में कप्तानी के बाद पिछले साल यह जिम्मेदारी छोड़ दी। कोहली की कप्तानी में आरसीबी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब टीम उपविजेता रही थी और कोहली ने चार शतक समेत 900 रन बनाये थे। अपने सुनहरे कैरियर में कई किले फतेह कर चुके कोहली अभी भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नर्वस होते हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2022रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिसकोलकाता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्सएमएस धोनी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या