RRvsCSK: मोइन अली (93), एमएस धोनी (26), राजस्थान रॉयल्स को मिला जीत के लिए 151 रनों लक्ष्य

सीएसके की ओर से मोइन अली ने सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और 1 छक्का लगाया।

By रुस्तम राणा | Published: May 20, 2022 09:33 PM2022-05-20T21:33:20+5:302022-05-20T21:47:28+5:30

ipl 2022 RR vs CSK Chennai Super Kings sets 151 runs target for RR | RRvsCSK: मोइन अली (93), एमएस धोनी (26), राजस्थान रॉयल्स को मिला जीत के लिए 151 रनों लक्ष्य

RRvsCSK: मोइन अली (93), एमएस धोनी (26), राजस्थान रॉयल्स को मिला जीत के लिए 151 रनों लक्ष्य

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 150 रनराजस्थान के ओबेड मकॉय और चहल ने दो-दो विकेट लिए

मुंबई: आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्य के सामने 151 रनों का लक्ष्य का रखा है। सीएसके की ओर से मोइन अली ने सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और 1 छक्का लगाया। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (2) और डेवोन कॉनवे (16) के जल्दी आउट होने के बाद एक छोर से मोइन अली अपना बल्ला चलाते रहे। 

वहीं दूसरे बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए। एन जगदीशन (1) और अंबाती रायडु (3) टीम के लिए मामूली रन ही जोड़ सके। कप्तान एमएस धोनी ने 28 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सेंटनर और सिमरजीत सिंह क्रमश: 1 और 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। 

राजस्थान के ओबेड मकॉय और चहल ने अच्छी गेंदबाजी की। दोनों दो-दो विकेट लिए। वहीं चार ओवर में मकॉय ने 20 तो चहल ने 26 लुटाए। जबकि ट्रेंट बोल्ट और आर. अश्विन को एक-एक मिला। 4-4 ओवरों में अश्विन ने 28 रन दिए तो बोल्ट ने 44 रन लुटाए। प्रसिद्ध कृष्णा को कोई विकेट नहीं मिला। 
 

Open in app