IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला, खराब फॉर्म से जूझ रहे दो दिग्गज बल्लेबाज पर सभी की नजर, यहां जानें प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: सनराइजर्स ने आरसीबी को जब पिछली बार हराया था तब फाफ डु प्लेसी की टीम 68 रन पर आउट हो गई थी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 8, 2022 15:19 IST2022-05-08T15:02:40+5:302022-05-08T15:19:34+5:30

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore won toss opted bat Virat Kohli 11 match 216 runs and Kane Williamson 10 match 199 runs battling poor form | IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला, खराब फॉर्म से जूझ रहे दो दिग्गज बल्लेबाज पर सभी की नजर, यहां जानें प्लेइंग इलेवन

मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

Highlightsदिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद को अच्छी पारियां खेलनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके।चेन्नई के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज टी नटराजन चोटिल हो गए।

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और केन विलियमसन पर सभी की नजरें होंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी)  के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने अपनी अंतिम एकादश को कोई बदलाव नहीं किया। हैदराबाद की टीम ने दो बदलाव करते हुए जगदीश सुचित और फजलहक फारूकी को मौका दिया है।

कोहली और विलियमसन दोनों इस सत्र में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। कोहली ने 11 मैचों में 21 . 60 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाये जबकि सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन ने 10 मैचों में 22 . 11 की औसत से 199 रन ही बनाये हैं। दोनों ही अपने ऊंचे मानदंडों पर खरे नहीं उतर सके हैं। दोनों अपनी टीम की अपेक्षाओं को पूरा करके जीत में योगदान देने की कोशिश में होंगे।

कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिये लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके। विलियमसन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। उनका स्ट्राइक रेट 96 . 13 रहा और उन्हें अब आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत है।

लगातार पांच मैच जीतने के बाद सनराइजर्स ने लगातार तीन मैच गंवाये हैं जिसकी प्रमुख वजह उसके स्टार गेंदबाजों का चोटिल होना है। फिलहाल वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है। सनराइजर्स के प्रमुख स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के गेंदबाजी वाले हाथ में फिर चोट लगी है जबकि चेन्नई के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज टी नटराजन चोटिल हो गए।

टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड।

Open in app