Highlightsलोमरोर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। दिनेश कार्तिक ने 17 गेंद में एक चौका और दो छक्को की मदद से नाबाद 26 रन बनाये।महेश तीक्षणा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन, मोईन अली ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये।
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराया। आरसीबी टीम 11 मैच में 12 अंक लेकर टॉप 4 में जगह बना ली। चेन्नई नौवे स्थान पर कायम है। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम है। जीत के लिए 174 रन का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आठ विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी को हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बॉलर हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट निकाले। जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।
कप्तान फाफ डुप्लेसी (38) और विराट कोहली (30) की पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी के बाद महिपाल लोमरोर की 27 गेंद में 42 रन की आक्रामक पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने आठ विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लोमरोर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। दिनेश कार्तिक ने 17 गेंद में एक चौका और दो छक्को की मदद से नाबाद 26 रन बनाये। चेन्नई के स्पिनरों ने इस मैच में किफायती गेंदबाजी कर आरसीबी को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। महेश तीक्षणा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन, मोईन अली ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये।
रविन्द्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन दिये, उन्हें हालांकि काई सफलता नहीं मिली। तेज गेंदबाज ड्वेन प्रीटोरियस ने तीन ओवर में 42 रन देकर एक विकेट चटकाया चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया।