IPL 2022: बड़े स्कोर के सामने फुस्स हुए RCB के बड़े नाम, फाफ, विराट और मैक्सवेल सस्ते में निपटे

IPL 2022: आरसीबी के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी विराट कोहली का बुरा हाल जारी है। 3 गेंद खेलकर 1 रन बनाकर आउट हो गए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 12, 2022 10:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देबड़े स्कोर के सामने आरसीबी के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 9 गेंद में 8 रन बनाकर लौट गए।विराट कोहली अभी तक आईपीएल में बड़ी पारी खेलने में फ्लॉप रहे हैं।

IPL 2022: शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 216 रन बनाये। बड़े स्कोर के सामने आरसीबी के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 9 गेंद में 8 रन बनाकर लौट गए। आरसीबी के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी विराट कोहली का बुरा हाल जारी है। 3 गेंद खेलकर 1 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली अभी तक आईपीएल में बड़ी पारी खेलने में फ्लॉप रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास कारनामा कर नहीं पाए। 11 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। मैक्सवेल से टीम बड़ी पारी की उम्मीद कर रही थी।पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है । इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे । उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना । उथप्पा ने अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाये जबकि दुबे ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े । दोनों ने लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी बनाया । गत चैम्पियन चेन्नई को लगातार चार हार के बाद एक जीत की सख्त जरूरत है ।

उथप्पा को जमने में समय लगा और पांचवें ओवर में उन्होंने अपना पहला चौका मोहम्मद सिराज को लगाया । इसके बाद अगले ओवर में आकाश दीप को छक्का जड़ा । उथप्पा और दुबे ने अगले ओवर में आकाश को एक एक चौका लगाया और दुबे ने लांग आन में ग्लेन मैक्सवेल को पहला छक्का लगाया ।

दोनों ने 11वें ओवर से हाथ खोलने शुरू किये और 15वें ओवर में चेन्नई को दो विकेट पर 133 रन तक ले गए । आखिरी पांच ओवर में 73 रन बने । दुबे ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की जमकर धुनाई करते हुए 13 रन निकाले । वहीं 13वें ओर में दोनों ने मैक्सवेल पर दबाव बनाकर 19 रन बनाये । उथप्पा ने 17वें ओवर में सिराज को दो छक्के और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया ।

दुबे ने अगले ओवर में आकाश दीप को दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में 24 रन बने। उथप्पा शतक से चूक गए और 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये । इससे पहले चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़ (17) और मोईन अली (तीन) के विकेट जल्दी गंवाये। रविंद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल सके। 

टॅग्स :आईपीएल 2022फाफ डु प्लेसिसविराट कोहलीग्लेन मैक्सेवलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या