Highlightsशारदुल ठाकुर ने डिकॉक को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलायी।डिकॉक ने 13 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा।दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ बीच के ओवरों में आक्रामक रुख अपनाया।
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गया। यूपी के संभल के रहने वाले मोहसिन खान ने कमाल की गेंदबाजी की। 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए।
आईपीएल की दो नई टीम पहले (गुजरात) और दूसरे स्थान पर काबिज है। गुजरात के पास 16 और लखनऊ के पास 14 अंक है। मोहसिन खान का शानदार स्पैल रहा। टी20 क्रिकेट में मोहसिन खान का सर्वश्रेष्ठ आंकड़े है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ इस सीजन की शुरुआत में 3-24 बनाम पंजाब किंग्स था।
कप्तान लोकेश राहुल की 77 रन की शानदार पारी के बाद मोहसिन खान (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह रन से हराया।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 195 रन बनाने के बाद दिल्ली की टीम को सात विकेट पर 189 रन पर रोक दिया। इस जीत के बाद लखनऊ के 10 मैचों में 14 अंक हो गये है और टीम तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली के नौ मैचों में आठ अंक है।
दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत (30 गेंद में 44 रन) , मिशेल मार्श (20 गेंद में 37 रन), रोवमैन पावेल (21 गेंद में 35 रन) और अक्षर पटेल (24 गेंद में नाबाद 42 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन टीम लक्ष्य से छह रन दूर रह गयी। बड़े स्कोर वाले मैच में मोहसिन खान से चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर चार विकेट चटकाये और टीम की जीत की नींव रखी।
उन्होंने डेविड वार्नर, पंत, पॉवेल और शारदुल ठाकुर के अहम विकेट लिये। इससे पहले राहुल ने 51 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाये। यह उनका सत्र का दूसरा अर्धशतक है। वह इस सत्र में दो शतक भी लगा चुके है।
उन्होंने पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक (13 गेंद में 23 रन) के साथ 42 रन की साझेदारी करने के बाद दूसरे विकेट के लिए दीपक हुड्डा (52) के साथ 95 रन जोडे। हुड्डा ने 34 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। लखनऊ के लिए तीनों विकेट शारदुल ने लिये। उन्होंने चार ओवर में 40 रन दिये।