IPL 2022: कैगिसो रबाडा का 'चौका', पंजाब किंग्स ने गुजरात को 143 रन पर रोका, मौजूदा सत्र में सबसे कम स्कोर

IPL 2022: गुजरात का सबसे कम स्कोर है। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा और 50 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाये। उन्होंने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा। उनके बाद रिद्धिमान साहा (17 गेंद में 21 रन) टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 03, 2022 10:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात टाइटन्स को आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया।अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया। गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

IPL 2022: कैगिसो रबाडा (चार ओवर में 33 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को यहां गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया।

मौजूदा सत्र में यह गुजरात का सबसे कम स्कोर है। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा और 50 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाये। उन्होंने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा। उनके बाद रिद्धिमान साहा (17 गेंद में 21 रन) टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

पंजाब के लिए रबाडा के अलावा अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया। गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम ने शुरुआती  चार ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। दूसरे ओवर में रबाड़ा के खिलाफ दो चौके जड़ने वाले शुभमन गिल (छह गेंद में नौ रन) रन आउट हो गये।

साहा  ने इसके बाद चौथे ओवर में रबाडा के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर उन्हें चलता कर दिया। शानदार लय में चल रहे कप्तान हार्दिक पंड्या सात गेंद में एक रन बनाकर ऋषि की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे।

पंजाब के गेंदबाजों ने इसके बाद गुजरात पर शिकंजा और कस दिया और रन गति को तेज करने की कोशिश में डेविड मिलर (14 गेंद में 11 रन) 12वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर सीमा रेखा के पास रबाडा को कैच थमा बैठे। इसी ओवर में साई सुदर्शन ने चौका लगाकर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया।

गुजरात के लिए यह चौका 48 गेंद के बाद आया। उन्होंने इसके बाद ऋषि धवन और राहुल चाहर के ओवरों में चौका जड़ रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन रबाडा ने 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल तेवतिया (13 गेंद में 11 रन) और राशिद खान (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया।

उन्होंने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन (तीन गेंद में पांच रन) को चलता किया। सुदर्शन ने दूसरी छोर से अर्शदीप की गेंद पर 18वें ओवर में छक्का और 20वें ओवर में चौका जड़कर टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। अर्शदीप ने इस दौरान प्रदीप सांगवान (पांच गेंद में दो रन) को बोल्ड किया।

टॅग्स :आईपीएल 2022पंजाब किंग्सगुजरात टाइटन्सIPLकगिसो रबादा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या