IPL 2022: इस खिलाड़ी ने आईपीएल में तोड़े कई रिकॉर्ड, 16 मैच, 4 शतक, 824 रन, 78 चौके और 45 छक्के, जानें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने क्या कहा

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 106 रन) की तेज तर्रार शतकीय पारी से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में आरसीबी को सात विकेट से हराकर 29 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनायी, जहां उसका सामना पदार्पण कर रही गुजरात टाइटंस से होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2022 06:11 PM2022-05-28T18:11:36+5:302022-05-28T18:12:49+5:30

IPL 2022 Jos Buttler 16 match 4 century 824 runs 78 fours 45 sixes Rajasthan Royals captain Sanju Samson We are very fortunate to have | IPL 2022: इस खिलाड़ी ने आईपीएल में तोड़े कई रिकॉर्ड, 16 मैच, 4 शतक, 824 रन, 78 चौके और 45 छक्के, जानें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने क्या कहा

जोस बटलर ने 16वें ओवर में हसारंगा की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर सत्र में 800 रन पूरे किये।

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स ने 9.1 ओवर में रनों का शतक पूरा किया।जोस बटलर ने 23 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से अर्धशतक पूरा किया।राजस्थान रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में 32 रन की जरूरत थी।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचने के बाद तेज गेंदबाजों और जोस बटलर (नाबाद 106 रन) की प्रशंसा की। राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हराकर 29 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनायी।

उसका सामना पदार्पण कर रही गुजरात टाइटंस से होगा। सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘आईपीएल में हम उछाल भरी पिचों पर खेलने के आदी हो गये हैं। यह लंबा टूर्नामेंट है जिसमें उतार चढ़ाव चलता रहता है। विकेट से पहले तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी।

उछाल अच्छा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों ने वास्तव में काफी अच्छी गेंदबाजी की। ’’ बटलर की पारी पर उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास जोस (बटलर) है। ’’ बटलर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने चौथा शतक जड़ने के साथ सत्र में 824 रन बनाए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सत्र में बहुत कम उम्मीदों के साथ आया था लेकिन काफी ऊर्जा से भरा था। फाइनल में पहुंचकर काफी रोमांचित हूं।’’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कहा, ‘हमारा स्कोर थोड़ा कम रह गया। नयी गेंद से खेलना चुनौती भरा था। हमें लगा कि 180 रन का स्कोर अच्छा होगा। लेकिन इतना स्कोर नहीं बना सके। युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया।’

इस सत्र में यह बटलर का चौथा शतक था जिसके लिये उन्होंने 59 गेंद में 10 चौके और पांच छक्के जड़े। फिर एक और छक्का जड़कर टीम को रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने खचाखच भरे स्टेडियम में पहले प्रसिद्ध कृष्णा (22 रन देकर तीन विकेट) और ओबेद मैकॉय (23 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी को आठ विकेट पर 157 रन के स्कोर पर रोक दिया था। फिर बटलर की 60 गेंद में 10 चौके और छह छक्के जड़ित नाबाद पारी से 18.1 ओवर में तीन विकेट 161 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Open in app