IPL 2022: प्लेऑफ पर नजर, कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी, दो खिलाड़ी कर रहे डेब्यू, जानें प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 10, 2022 7:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी।लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं।दोनों टीम के हालांकि समान 16 अंक हैं।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। करण शर्मा ने लखनऊ के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया, जबकि साईं किशोर ने गुजरात टाइटंस के लिए अपना डेब्यू किया है।

टाइटंस ने तीन बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्युसन, साईं सुदर्शन और प्रदीप सांगवान की जगह मैथ्यू वेड, यश दयाल और आर साई किशोर को मौका दिया है। सुपर जाइंट्स ने रवि बिश्नोई की जगह करण शर्मा को पदार्पण का मौका दिया है।

अपने पहले सत्र में ही शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को जब आमने-सामने होंगी तो उनकी निगाह प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने पर टिकी है। गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी।

इससे उसकी जगह लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गया है। इन दोनों टीम के हालांकि समान 16 अंक हैं और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाले गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स से हार मिली थी। दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं।

इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की जीत भी शामिल है जिससे लखनऊ की टीम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी। केएल राहुल ने लखनऊ का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 451 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल हैं।

टीम इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपर जायंट्स:केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान।

टॅग्स :आईपीएल 2022लखनऊ सुपरजायंट्सगुजरात टाइटन्सकेएल राहुलहार्दिक पंड्या
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या