IPL 2022: हम विकेट गंवाते रहे और लय हासिल नहीं कर सके, पंड्या बोले-मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे

IPL 2022: गुजरात की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। उसके लिए शिखर धवन ने नाबाद 62, भानुका राजपक्षे 40 और लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 30 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2022 14:56 IST2022-05-04T14:55:14+5:302022-05-04T14:56:16+5:30

IPL 2022 Gujarat Titans captain Hardik Pandya said losing wickets not rhythm wanted test our team difficult situations | IPL 2022: हम विकेट गंवाते रहे और लय हासिल नहीं कर सके, पंड्या बोले-मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे

लगातार विकेट गंवाते रहने के कारण टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।

Highlightsपंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।मौजूदा सत्र में गुजरात को सबसे कम स्कोर पर रोका।अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में टीम को परखने के लिए उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता लेकिन लगातार विकेट गंवाते रहने के कारण टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।

हार्दिक ने कहा, ‘जाहिर है कि हम यहां प्रतिस्पर्धी स्कोर के करीब भी नहीं थे। इस पिच पर 170 रन का स्कोर आदर्श होता लेकिन हम विकेट गंवाते रहे और लय हासिल नहीं कर सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे। इसलिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

मुझे पता था कि नयी गेंद हरकत कर सकती है, लेकिन अगर आप लगातार विकेट गंवायेंगे तो दबाव में ही रहेंगे।’ पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि उनकी टीम इस लय को जारी रखकर लगातार मैच जीतना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कैगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे हमारे सामने छोटा लक्ष्य था।

इसके बाद शिखर और राजपक्षे के बीच अच्छी साझेदारी हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां से लगातार मैच जीतना चाहते हैं। जॉनी बेयरस्टो से पारी आगाज कराने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उन्होंने इस भूमिका में अच्छा किया है। मैंने खुद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी का सोचा था लेकिन हमारे दिमाग में नेट रन रेट था इसलिए लिविंगस्टोन को चौथे क्रम पर भेजा गया।’’

 इस जीत के बाद पंजाब की टीम 10 मैचों में पांच जीत के साथ तालिका में पांचवें पर पहुंच गयी। गुजरात की यह 10 मैचों में दूसरी हार है और टीम अब भी शीर्ष पर है। इससे पहले गुजरात के लिए सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अपनी पहली अर्धशतकीय पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा। उनके बाद रिद्धिमान साहा (17 गेंद में 21 रन) टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

Open in app