Highlights ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है।श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमने तीन बदलाव किया है।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में आवश्यक लय हासिल करने की कोशिश करेगी।
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। ऋषभ पंत ने कहा कि टीम में दो बदलाव हुआ है। खलील अहमद और सरफराज खान बाहर हो गए हैं और मिशेल मार्श और सकारिया को टीम में लिया गया है।
केकेआर ने बाबा इंद्रजीत और हर्षित राणा को आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने का मौका दिया है। आरोन फिंच को भी अंतिम एकादश में रखा गया है। इन खिलाड़ियों को वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और सैम बिलिंग्स की जगह लिया गया है। दिल्ली ने चोटिल खलील अहमद और सरफराज खान की जगह चेतन सकारिया और कोविड-19 से उबरने वाले मिशेल मार्श को अंतिम एकादश में रखा है।
श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमने तीन बदलाव किया है। फिंच, हर्षित राणा, इंद्रजीत की वापसी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच के ‘नोबॉल’ विवाद को भुलाकर वापसी के लिये बेताब एक अन्य टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में आवश्यक लय हासिल करने की कोशिश करेगी।
दिल्ली को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच ऊंची फुलटॉस को नोबॉल न दिये जाने के विवाद के कारण चर्चा में रहा जिसके बाद दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था। उसके मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पृथकवास पर रहते हुए यह करीबी मैच देखा था।
टीम इस प्रकार हैं :
कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।