IPL 2022 DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य, वॉर्नर ने ठोके 88 रन

बायें हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सनराइजर्स के गेंदबाजों की बल्ले से अच्छी खबर ली और 58 गेंदों में 92 रन ठोक डाले। जबकि रोवमैन पॉवेल ने भी 6 छक्कों और 3 चौके की मदद से 67 रन बटोरे। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 05, 2022 9:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देपॉवेल ने 6 छक्कों और 3 चौके की मदद से 67 रन बटोरेभुवी, श्रेयस गोपाल और एबॉट को मिला एक-एक विकेट

मुंबई: आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद सनराइजर्स के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा है। 20 ओवरों में दिल्ली की टीम ने 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। 

दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कमाल की पारी खेली। बायें हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सनराइजर्स के गेंदबाजों की बल्ले से अच्छी खबर ली और 58 गेंदों में 92 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 6 छक्कों और 3 चौके की मदद से 67 रन बटोरे। 

सनराइजर्स के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर गिर गया। सलामी बल्लेबाज मनदीप बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। तब टीम का स्कोर भी शून्य था। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने महज 7 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए।

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए और उन्होंने तेजी से रन बनाए। लेकिन 16 गेंदों का सामना करते हुए वे 26 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर श्रेयस गोपाल की बॉल पर आउट हो गए।

सनराइजर्स के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया। लेकिन एबॉट ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए, जबकि एक विकेट लेने में सफल रहे। श्रेयस गोपाल को भी एक विकेट मिला। उन्होंने महज 3 ओवर फेंके और 34 रन गंवाए। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। 

टॅग्स :आईपीएल 2022दिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबाद
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या