आईपीएल इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज बॉलर, सबसे आगे ये हरफनमौला खिलाड़ी, जानें श्रीलंकाई पेसर किस स्थान पर...

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद की यह छह मैचों में चौथी जीत है जबकि पंजाब किंग्स को इतने ही मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 17, 2022 8:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देसनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 150वां विकेट हासिल किया। अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157), युजवेंद्र चहल (151) और हरभजन सिंह (150) अन्य तीन गेंदबाज हैं।सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराया।

IPL 2022: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास कायम कर दिया। भुवनेश्वर कुमार रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 150 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।

अनुभवी भारतीय तेज भुवनेश्वर ने डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2022 मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 150वां विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (174) और महान श्रीलंकाई लसिथ मलिंगा (170) के बाद SRH स्टार आईपीएल में 150 विकेट हासिल करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज हैं।

अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157), युजवेंद्र चहल (151) और हरभजन सिंह (150) अन्य तीन गेंदबाज हैं, जिन्होंने मील का पत्थर हासिल किया है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों की रणनीतिक बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराया।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार चौथी जीत दर्ज की। सनराइजर्स के सामने 152 रन का लक्ष्य था, जो उसने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। पंजाब किंग्स के लिए यह छह मैचों में उनकी तीसरी हार है। मलिक ने 28 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये।

बायें हाथ के स्पिनर जे सुचित (28 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की। इरफान पठान (2008), लसिथ मलिंगा (2009) और जयदेव उनादकट (2017) के बाद मलिक चौथे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में पारी का आखिरी ओवर मेडन किया।

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने उमरान के बारे में पूछे जाने पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘उसकी तेज गेंदबाजी का मतलब है कि मैं निशाने पर हूं क्योंकि बल्लेबाज सोचते हैं कि मैं धीमी गति से गेंद करता हूं। लेकिन उसे तेजी से गेंदबाजी करते और विकेट हासिल करते हुए देखना खुशी की बात है।’’ भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में अनुभवी शिखर धवन को आउट करके सनराइजर्स को शानदार शुरुआत दिलायी।

उन्होंने कहा, ‘‘स्विंग नहीं मिल रही थी, इसलिए मैंने लेंथ पर ध्यान दिया। शिखर के खिलाफ यह मेरी रणनीति थी। मैं जानता था कि वह बाउंड्री लगाने के लिये आगे आकर शॉट लगाएगा। ’’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाज की कमजोरी के अनुसार या मैदान के हिसाब से गेंदबाजी करता हूं। मैं विकेट और अपने कौशल पर ध्यान देता हूं।’’

टॅग्स :आईपीएल 2022सनराइजर्स हैदराबादभुवनेश्वर कुमारपंजाब किंग्सलसिथ मलिंगा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या