IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम, केएल राहुल की टीम आईपीएल से बाहर

 IPL 2021: शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल की 57 रन की आतिशी पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 164 रन बनाये थे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 3, 2021 20:05 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी की।विराट कोहली ने 24 गेंद में 25 रन बनाये जबकि क्रिस्टियन खाता नहीं खोल सके।डिविलियर्स ने 19वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का जड़ा।

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है। केएल राहुल की टीम आईपीएल से बाहर हो गई। 13 मैच में केवल 10 अंक हैं।

ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बाद युजवेन्द्र चहल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया।

टीम के 12 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गये है जबकि पंजाब के नाम 13 मैचों में  पांच सफलता के साथ 10 अंक है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब किसी चमत्कार की उम्मीद होगी। चहल ने चार ओवर में 29 रन खर्च कर मयंक अग्रवाल (57), निकोलस पूरन (03) और सरफराज अहमद (00) के विकेट लिये। आरसीबी ने मैक्सवेल की 33 गेंद में 57 रन की पारी के दम पर धीमी पिच पर छह विकेट पर 164 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 158 रन पर रोक दिया।

टॅग्स :आईपीएल 2021रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीपंजाब किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या