IPL 2021: आईपीएल एलिमिनेटर से पहले वाहिंदु हसरंगा और दुशमंता चमीरा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर छोड़ा, जानिए क्या है कारण

IPL 2021: आरसीबी ने वाहिंदु हसरंगा और तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र के दूसरे चरण के लिये आस्ट्रेलियाई एडम जंपा और डेनियल सैम्स की जगह टीम में रखा था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2021 16:24 IST2021-10-11T16:22:59+5:302021-10-11T16:24:17+5:30

IPL 2021 rcb Wahindu Hasaranga and Dushmanta Chamira leave Royal Challengers Bangalore icc t20 world cup | IPL 2021: आईपीएल एलिमिनेटर से पहले वाहिंदु हसरंगा और दुशमंता चमीरा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर छोड़ा, जानिए क्या है कारण

वाहिंदु हसरंगा और दुशमंत चमीरा ने आरसीबी का बायो बबल छोड़ दिया है।

Highlightsटी20 विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये श्रीलंकाई टीम से जुड़ना है।टीम का बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) छोड़ने की अनुमति दे दी। पहला मैच 18 अक्टूबर को अबुधाबी में नामीबिया के खिलाफ खेलेगा। 

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को आलराउंडर वाहिंदु हसरंगा और तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा को अगले सप्ताह होने वाले टी20 विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये श्रीलंका टीम से जुड़ने के लिये टीम का बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) छोड़ने की अनुमति दे दी।

आरसीबी ने हसरंगा और चमीरा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र के दूसरे चरण के लिये आस्ट्रेलियाई एडम जंपा और डेनियल सैम्स की जगह टीम में रखा था। हसरंगा ने जहां दो मैच खेले वहीं चमीरा को एक मैच में भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। ये दोनों आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल एलिमिनेटर के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे।

आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘वाहिंदु हसरंगा और दुशमंत चमीरा ने आरसीबी का बायो बबल छोड़ दिया है क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये श्रीलंकाई टीम से जुड़ना है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘हम उन दोनों को शुभकामनाएं देते हैं और आईपीएल 2021 के दौरान उनके पेशेवरपन और कड़े परिश्रम के लिये आभार व्यक्त करते हैं। ’’ श्रीलंका को विश्व कप में ग्रुप ए में रखा गया और वह क्वालीफायर्स में अपना पहला मैच 18 अक्टूबर को अबुधाबी में नामीबिया के खिलाफ खेलेगा। 

Open in app