IPL 2021: जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से आगे निकले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, 29 विकेट के साथ पहले नंबर पर

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हर्षल पटेल ने उपलब्धि हासिल की। 2020 में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट लेकर पहले नंबर पर थे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 6, 2021 21:43 IST2021-10-06T21:40:52+5:302021-10-06T21:43:21+5:30

IPL 2021 rcb Fast bowler Harshal Patel 29 wickets number one Jasprit Bumrah and Bhuvneshwar Kumar  | IPL 2021: जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से आगे निकले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, 29 विकेट के साथ पहले नंबर पर

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। पर्पल कैंप अभी पटेल के पास हैं।

Highlightsभुवनेश्वर कुमार 2017 में 26 विकेट लेकर सबसे पहले रिकॉर्ड बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 141 रन के स्कोर पर रोक दिया।हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय (44) और कप्तान केन विलियमसन (31) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल सबसे आगे निकल गए हैं। आईपीएल 2021 में 29 विकेट हासिल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। पर्पल कैंप अभी पटेल के पास हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 2020 में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट लेकर पहले नंबर पर थे। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 2017 में 26 विकेट लेकर सबसे पहले रिकॉर्ड बनाया था। 

सनराइजर्स ने आरसीबी को 142 रन का लक्ष्य दिया

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और डैन क्रिस्टियन की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 141 रन के स्कोर पर रोक दिया।

हर्षल पटेल (33 रन पर तीन विकेट), क्रिस्टियन (14 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (27 रन पर एक विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। अहमद और मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए क्रमश: चार और तीन ओवर में 21 और 17 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय (44) और कप्तान केन विलियमसन (31) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी भी की।

हैदराबाद के बल्लेबाज अंतिम आठ ओवर में 50 रन ही जोड़ पाए। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। अभिषेक शर्मा (13) ने दूसरे ओवर में जॉर्ज गार्टन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने फाइन लेग पर उनका कैच टपकाया लेकिन अगली गेंद पर वह ग्लेन मैक्सवेल को मिड आन कैच दे बैठे। विलियमसन ने सिराज पर दो चौकों के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रॉय ने भी गार्टन पर चौका जड़ा।

हैदराबाद की टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 50 रन बनाए। बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज और लेग स्पिनर चहल ने रन गति पर विराम लगाया। रॉय और विलियमसन ने बीच में कुछ अच्छे शॉट खेले। विलियमसन हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और हर्षल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। प्रियम गर्ग (15) ने चहल पर छक्का जड़कर 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।। इसी ओवर में अंपायर ने रॉय को विकेट के पीछे कैच आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया।

क्रिस्टियन ने 15वें ओवर में गर्ग और रॉय को आउट करके सनराइजर्स को दोहरा झटका दिया। गर्ग ने डीप मिडिविकेट पर एबी डिविलियर्स को कैच थमाया जबकि रॉय गेंदबाज को वापस कैच देकर पवेलियन लौटे। रॉय ने 38 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। चहल ने अब्दुल समद (01) को पगबाधा करके सनराइजर्स का स्कोर पांच विकेट पर 117 रन किया।

रिद्धिमान साहा भी आठ गेंद में 10 रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे। जेसन होल्डर ने इस बीच क्रिस्टियन और हर्षल पर चौके के साथ रन गति बढ़ाने का प्रयास किया। वह 16 रन बनाकर अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटे। 

Open in app