IPL 2021: हार के बाद छलका कप्तान विराट कोहली का दर्द, कहा-मैंने 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी देता रहूंगा

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा ,‘अब अगले तीन साल के लिये नये सिरे से टीम बनाने का समय है। मैं आरसीबी के लिये ही खेलूंगा। मेरे लिये वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव आईपीएल में मेरे आखिरी दिन तक रहेगा।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2021 13:49 IST2021-10-12T13:48:23+5:302021-10-12T13:49:28+5:30

IPL 2021 rcb Captain Virat Kohli pain loss I gave 120 percent team will continue player kkr 2021 | IPL 2021: हार के बाद छलका कप्तान विराट कोहली का दर्द, कहा-मैंने 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी देता रहूंगा

बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए और गेंदबाजी में कुछ बड़े ओवर से चूक गए। 

Highlightsआरसीबी को एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को चार विकेट से हरा दिया। नारायण, शाकिब और वरुण तीनों ने शानदार गेंदबाजी की।हमारे बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं सके।

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बतौर कप्तान आईपीएल खिताब दिलाने का उनका सपना भले ही टूट गया हो लेकिन विराट कोहली का कहना है कि वह जब तक इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, इसी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को चार विकेट से हरा दिया।

कोहली इस सत्र के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘मैंने टीम में ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें। मैने भारतीय टीम के लिये भी यही करने की कोशिश की है। मैं इतना ही कहूंगा कि मैने अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब अगले तीन साल के लिये नये सिरे से टीम बनाने का समय है। मैं आरसीबी के लिये ही खेलूंगा। मेरे लिये वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव आईपीएल में मेरे आखिरी दिन तक रहेगा।’’

केकेआर के हाथों करीबी हार के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों ने दबदबा बनाया और विकेट लेते रहे । हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन उसे कायम नहीं रख सके । हमारी खराब बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी उम्दा गेंदबाजी का मामला था।’’

कोहली ने कहा ,‘‘ हमने आखिर तक कोशिश की लेकिन बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए और गेंदबाजी में कुछ बड़े ओवर से चूक गए। सुनील नारायण ने दिखा दिया कि वह आईपीएल में लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से क्यो हैं। नारायण, शाकिब और वरुण तीनों ने शानदार गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं सके।’’

Open in app