IPL 2021: यूएई में फेल हुए एबी डिविलियर्स, 8 पारी, मात्र 106 रन, औसत 17.66, देखें आंकड़े

IPL 2021:आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 11, 2021 9:04 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल के दूसरे चरण में एबी डिविलियर्स फेल हो गए। एबी ने 8 पारियों में मात्र 106 रन बना पाए। औसत मात्र 17.66 रहा और स्ट्राइक रेट 124.70 है।

IPL 2021: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान 37 वर्षीय एबी डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करने के लिए अभी यूएई में हैं।आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था।

आईपीएल के दूसरे चरण में एबी डिविलियर्स फेल हो गए। एबी ने 8 पारियों में मात्र 106 रन बना पाए। उनका औसत मात्र 17.66 रहा और स्ट्राइक रेट 124.70 है। 8 पारियों में उच्चतम स्कोर 26 गेंद पर 26 रन रहा। आरसीबी हिटमैन और मिस्टर 360 एबी रन बनाने में पिछड़ गए। टीम का भी बुरा प्रदर्शन रहा। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सोमवार को आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ रही है। एबी डिविलियर्स के रन न बनाने से टीम पर असर पड़ा है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर फ्रैंचाइजी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में आईपीएल के दौरान ग्लेन मैक्सवेल के नाम का सुझाव देने से पहले एबी डिविलियर्स के साथ अपनी बातचीत को याद किया।

यूएई लीग में एबी डिविलियर्स

0(1)

12(11)

11(6)

4*(1)

23(18)

19*(13)

26(26)

11(9)

106 रन

औसत 17.66

एसआर 124.70

टॅग्स :आईपीएल 2021एबी डिविलियर्सविराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या