IPL 2021: मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी ने कहा, टी20 विश्व कप पर ध्यान नहीं, बाद में देखेंगे, आईपीएल पर फोकस

IPL 2021:  सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 40) की शानदार बल्लेबाजी के बूते मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर सत्र की पांचवीं जीत दर्ज की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 29, 2021 17:06 IST2021-09-29T17:04:01+5:302021-09-29T17:06:06+5:30

IPL 2021 Mumbai Indians all-rounder Kieron Pollard IPL sole focus T20 World Cup 'irrelevant at this point' | IPL 2021: मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी ने कहा, टी20 विश्व कप पर ध्यान नहीं, बाद में देखेंगे, आईपीएल पर फोकस

मुंबई के 11 मैचों में 10 अंक हो गये और टीम सातवें से पांचवें पायदान पर पहुंच गयी और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें भी बढ़ गयी। (file photo)

Highlightsमैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने गेंद से भी कमाल किया।पंजाब किंग्स के लिए 11वें मैच में यह सातवीं हार है और टीम तालिका में छठे से सातवें स्थान पर खिसक गयी। मुंबई ने छह गेंद शेष रहते चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने कहा कि वह अभी पूरी तरह से आईपीएल पर फोकस कर रहे हैं। सच कहूं तो विश्व कप इस समय अप्रासंगिक है, हम आईपीएल टूर्नामेंट खेल रहे हैं। आप वर्तमान के बारे में सोचते हैं और बहुत आगे नहीं देखते हैं।

आईपीएल के ठीक बाद होने वाले टी20 विश्व कप में पिचें कैसी होंगी, यह पूछने पर वेस्टइंडीज के इस आक्रामक खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो अभी विश्व कप की बात करना अप्रासंगिक है। हम आईपीएल खेल रहे हैं और इसी पर फोकस होना चाहिए। हर कोई पिच की बात कर रहा है लेकिन आपको हर बार मनचाही पिच नहीं मिल सकती। पेशेवर खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में ढलना आना चाहिए।’’

मुंबई इंडियंस (एमआई) के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पोलार्ड ने 7 गेंद में नाबाद 15 रन बनाते हुए 8 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए। इस दौरान 11000 रन और 300 विकेट और 300 कैच का कारनामा किया।

लगातार तीन मैचों में हार के बाद जीत की राह पर लौटी मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे उनके खिलाड़ियों को एक दूसरे की क्षमता पर भरोसा है और वे कठिन हालात से टीम को निकालने का माद्दा रखते हैं। गत चैम्पियन टीम ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखी है।

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा ,‘हम रणनीति बनाकर इस तरह के हालात में नहीं पहुंचते । हमें एक दूसरे पर भरोसा है और यह भी यकीन है कि इन हालात से निकल जायेंगे।’’ मुंबई 11 मैचों में 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। पोलार्ड ने कहा ,‘‘ हमने खुद को इन हालात में डाला है लेकिन खिलाड़ी और प्रबंधन एकजुट है। सभी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने और सर्वश्रेष्ठ समाधान तलाशने की बात है।

यही खिलाड़ी हमारे लिये पहले भी कमाल कर चुके हैं और आगे भी करेंगे।’’ जब बहुत से लोग बाहर से टीका टिप्पणी करने लगते हैं तो कठिन हो जाता है। जो लोग बोलते हैं, उन्हें समझ में नहीं आता कि क्रिकेटरों पर क्या बीतती है। हमारा फोकस इन युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई पर है।

Open in app