IPL 2021: तेज गेंदबाज उमेश यादव बोले-दिल्ली कैपिटल्स में वापसी से खुश, आईपीएल में 121 मैचों में 119 विकेट लिए हैं...

IPL 2021: मैं गेंद थामने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं टीम के लिये निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 01, 2021 7:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देहर दिन अपने खेल में निखार लाने की कोशिश करूंगा।मैंने दिल्ली टीम की तरफ से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं किसी नयी टीम से जुड़ रहा हूं।

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव पृथकवास में सात दिन बिताने के बाद नौ अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी टीम में जाने पहचाने चेहरों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।

दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले 33 वर्षीय यादव की इस टीम में वापसी हुई है। उन्हें फरवरी की नीलामी में उनके आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में खरीदा गया था। उमेश ने कहा, ‘‘एक सप्ताह तक पृथकवास पर रहने के बाद मैदान पर उतरना और खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताना अच्छा रहा।’’

दिल्ली कैपिटल्स की विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंद थामने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं टीम के लिये निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और हर दिन अपने खेल में निखार लाने की कोशिश करूंगा। ’’ उमेश ने आईपीएल में 121 मैचों में 119 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में उन्हें घर जैसा लग रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली टीम की तरफ से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, इसलिए दिल्ली फ्रेंचाइजी मुझे घर जैसी लगती है। मैं टीम के कई खिलाड़ियों को जानता हूं। मैं पिछले कुछ समय से इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलता रहा हूं।’’ उमेश ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं किसी नयी टीम से जुड़ रहा हूं। मैं दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में सहज महसूस कर रहा हूं। ’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2021उमेश यादवरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्सभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या