IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का स्टार लेग स्पिनर ने कोविड को किया याद, कहा-हम अंक तालिका में शीर्ष पर हैं, खिताब जीतेंगे

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का लेग स्पिनर अमित मिश्रा 19 सितंबर से बहाल हो रहे आईपीएल की शुरुआत को लेकर बेताब है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2021 03:14 PM2021-09-08T15:14:18+5:302021-09-08T15:16:59+5:30

IPL 2021 Delhi Capitals star leg-spinner amit mishra Six wins in eight matches remembered covid points table will win the title | IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का स्टार लेग स्पिनर ने कोविड को किया याद, कहा-हम अंक तालिका में शीर्ष पर हैं, खिताब जीतेंगे

आईपीएल का दूसरा चरण किसी अन्य देश में खेल रहे हैं इसलिए हमें यहां यूएई के हालात के अनुसार रणनीति तैयार करनी होगी।

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स की टीम 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैचों में छह जीत दर्ज करने में सफल रही।डॉक्टरों की सलाह के आधार पर मैंने धीरे धीरे अपनी फिटनेस में सुधार किया।

IPL 2021: लेग स्पिनर अमित मिश्रा को खुशी है कि कोविड-19 से उबरने में समय लगने के बाद उन्होंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स का यह स्पिनर 19 सितंबर से बहाल हो रहे आईपीएल की शुरुआत को लेकर बेताब है।

वह मई में इंडियन प्रीमियर लीग के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में संक्रमित खिलाड़ियों में शामिल थे जिसके बाद बीसीसीआई को मई में प्रतियोगिता को निलंबित करने के लिए बाध्य होना पड़ा। मिश्रा ने टीम की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मई में आईपीएल के निलंबन के बाद मैंने कोविड-19 से उबरने पर ध्यान लगाया। डॉक्टरों की सलाह के आधार पर मैंने धीरे धीरे अपनी फिटनेस में सुधार किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ट्रेडमिल जैसे कुछ जिम उपकरण खरीदे और उन्हें अपने घर में लगवाया क्योंकि बाहर जिम में ट्रेनिंग नहीं करना चाहता था।’’ टूर्नामेंट के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा और टीम आठ मैचों में छह जीत दर्ज करने में सफल रही। मिश्रा का हालांकि मानना है कि सत्र के बहाल होने पर सभी टीमों को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम अंक तालिका में शीर्ष पर हैं लेकिन हमें नई शुरुआत करनी होगी। हमें दोबारा अपनी रणनीति तैयार करनी होगी। मुझे लगता है कि सभी टीमों के पास अच्छा प्रदर्शन करने का बराबरी का मौका है क्योंकि हम सभी टूर्नामेंट में दोबारा शुरुआत कर रहे हैं।’’

मिश्रा ने कहा, ‘‘हम आईपीएल का दूसरा चरण किसी अन्य देश में खेल रहे हैं इसलिए हमें यहां यूएई के हालात के अनुसार रणनीति तैयार करनी होगी।’’ इस लेग स्पिनर ने कहा कि वह सत्र के पहले हाफ में बनाई लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। 

Open in app