IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को झटका, तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया नहीं खेलेंगे, जानें वजह

IPL 2021: संयुक्त अरब अमीरात में फाइनल में हारी दिल्ली की टीम मजबूत बल्लेबाजी और शानदार तेज आक्रमण के दम पर इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है। 

By भाषा | Updated: April 6, 2021 20:43 IST2021-04-06T20:41:22+5:302021-04-06T20:43:52+5:30

IPL 2021 Delhi Capitals Shock fast bowlers Kagiso Rabada and Enrich Norquia not play | IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को झटका, तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया नहीं खेलेंगे, जानें वजह

दिल्ली की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं।

Highlightsपिछले सत्र में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान था।कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया मंगलवार को मुंबई में टीम होटल में पहुंच गए। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सत्र से बाहर हैं।

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया मंगलवार को मुंबई पहुंच गए।

लेकिन सात दिन के पृथकवास के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों तेज गेंदबाजों को टीम में बरकरार रखा गया चूंकि पिछले सत्र में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान था।

टीम ने एक बयान में कहा ,‘दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया मंगलवार को मुंबई में टीम होटल में पहुंच गए। वे एक सप्ताह पृथकवास पर रहेंगे।’ इस बार दिल्ली की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सत्र से बाहर हैं।
 

Open in app