दुबई: यूएई में जारी आईपीएल-2021 के दूसरे चरण के गुरुवार को खेले गए सीजन के 53वें मैच के बाद एक अनोखी बात हुई। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा पर एक खिलाड़ी के लिए दिन खास बन गया। दरअसल इस मैच के बाद सीएसके के दीपक चाहर ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपोज कर सभी को चौंका दिया।
फैंस और साथी खिलाड़ियों के सामने गर्लफ्रेंड को किया प्रोपोज
चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के पास गए और घुटनों के बल बैठकर अपने प्यार का इजहार किया। इस दौरान वहां कई फैंस और खिलाड़ी मौजूद थे जो ये दृश्य देखकर मुस्कुराने लगे और तालियां बजाने लगे।
चाहर ने बाद में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और वीडियो शेयर कर सगाई की भी पुष्टि की। साथ ही चाहर ने फैंस से शुभकामनाएं देने की भी अपील की। चाहर के इंस्टाग्राम पर 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। चाहर ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 48 रन देकर शाहरूख खान का विकेट झटका।
पंजाब ने चेन्नई को मैच में 6 विकेट से हराया
इस मैच में कप्तान केएल राहुल की 42 गेंद में आठ छक्कों और सात चौके की नाबाद 98 रन की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। जीत के लिये 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में जीत हासिल की।