सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग बोले- कप्तान धोनी के माता-पिता की स्थिति नियंत्रण में, कोविड से संक्रमित

IPL 2021: पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की मां देविका देवी और पिता पान सिंह को इस संक्रमित वायरस के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 22, 2021 21:09 IST2021-04-22T18:11:07+5:302021-04-22T21:09:06+5:30

IPL 2021 csk head coach Stephen Fleming ms dhoni father mother covid 19 all the support family | सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग बोले- कप्तान धोनी के माता-पिता की स्थिति नियंत्रण में, कोविड से संक्रमित

अभी स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन हम अगले कुछ दिन इस पर निगरानी रखेंगे। (file photo)

Highlightsतीन बार की चैंपियन सीएसके की टीम लगातार तीन जीत से शीर्ष पर काबिज है।हम अगले दो मैचों में भी जीत हासिल करते हैं तो अच्छा होगा। हम पांच में से तीन मैच में जीत की उम्मीद लगाये थे।

IPL 2021: चेन्नई सुपर​ किंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि फ्रेंचाइजी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता पिता की स्थिति पर निगरानी रखेगी, जिनका कोविड—19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद रांची के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सीएसके की बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। फ्लेमिंग ने कहा, ''प्रबंधन की दृष्टि से हम उनके परिवार की स्थिति से अच्छी तरह अवगत हैं तथा धोनी और उनके परिवार के लिये सहयोग प्रणाली तैयार की गयी है।

अभी स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन हम अगले कुछ दिन इस पर निगरानी रखेंगे।'' पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की मां देविका देवी और पिता पान सिंह को इस संक्रमित वायरस के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फ्लेमिंग ने कहा, रवैये में बदलाव से आईपीएल में बदला सीएसके का भाग्य

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि रवैये में बदलाव और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के जुड़ने से पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खराब प्रदर्शन करने वाली उनकी टीम इस सत्र में लगातार अच्छे परिणाम हासिल कर रही है। तीन बार की चैंपियन सीएसके की टीम लगातार तीन जीत से शीर्ष पर काबिज है।

छह महीने पहले यूएई में वह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। फ्लेमिंग ने सीएसके की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''तीन में से तीन मैच में जीत दर्ज करना उम्मीद से अधिक है। हम पांच में से तीन मैच में जीत की उम्मीद लगाये थे। यदि हम अगले दो मैचों में भी जीत हासिल करते हैं तो अच्छा होगा।''

उन्होंने कहा, ''हम विशेषकर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उस पर हमें गर्व है। हम इस विभाग में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'' सैम करेन ने अपनी पिछले साल वाली फार्म बरकरार रखी है जबकि आफ स्पिन आलराउंडर मोइन अली ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। फ्लेमिंग ने कहा, ''हमने कुछ नये खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा जिन्होंने अंतर पैदा किया लेकिन रवैये में बदलाव मुख्य कारक है। मुझे लगता है कि इन दोनों से अंतर पैदा हुआ। '' 

Open in app