IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी बोले-रुतुराज गायकवाड़ की पारी बेहतरीन, जितनी तारीफ की जाए, कम है...

IPL 2021:  शानदार फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ के नाबाद शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 189 रन बनाये थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2021 13:57 IST2021-10-03T13:54:30+5:302021-10-03T13:57:43+5:30

IPL 2021 CSK captain Mahendra Singh Dhoni Ruturaj Gaikwad's innings is excellent as much to be praised | IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी बोले-रुतुराज गायकवाड़ की पारी बेहतरीन, जितनी तारीफ की जाए, कम है...

धोनी ने कहा कि उनकी टीम को ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर की कमी खली।

Highlightsहार के बावजूद चेन्नई 18 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।गायकवाड़ ने 60 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये।रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के हाथों आईपीएल के मैच में सात विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पावरप्ले में ही रॉयल्स की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मैच उनके हाथ से निकल गया।

धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें इस हार को भुलना होगा क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट में यह होता रहता है ।हमें गलतियों से सबक लेना होगा क्योंकि यह नॉकआउट में भी हो सकता है । हम हर मैच से सीखते हैं ।’’ आईपीएल के यूएई चरण में यह चेन्नई की पहली हार है हालांकि 18 अंक लेकर टीम प्लेआफ में जगह बना चुकी है।

धोनी ने कहा ,‘‘टॉस हारना भी भारी पड़ा लेकिन रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारा स्कोर कम नहीं था लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आने लगे। उन्होंने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में मैच हमारे हाथ से निकल गया।’’

उन्होंने नाबाद 101 रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘उसने बेहतरीन पारी खेली। हारने पर जिक्र नहीं हो रहा लेकिन उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। ’’ धोनी ने कहा कि उनकी टीम को ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर की कमी खली।

उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों काफी अनुभवी हैं और दोनों की कमी महसूस हुई।’’ वहीं रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तारीफ की । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अपने युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का इल्म है और इसलिये ही मैच हारने पर दुख होता था। आज हमारे सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया। शिवम ने मौका मिलने पर उम्दा प्रदर्शन किया। फिलहाल हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं।’’ 

Open in app