IPL 2021: राजस्थान के खिलाफ 1 छक्का मारते ही इतिहास रच देंगे क्रिस गेल, आईपीएल में अब तक कोई नहीं कर सका है ऐसा

Rajasthan vs PBKS, 4th Match: पंजाब किंग्स के लिए क्रिस गेल ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। वह इस सीजन भी अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

By अमित कुमार | Published: April 12, 2021 5:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस गेल राजस्थान के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं।आईपीएल में क्रिस गेल से पहले अब तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर सका है। क्रिस गेल के अलावा डेविड मलान और निकलोस पूरन पर भी फैंस की निगाहें होंगी।

RR vs PBKS, 4th Match, Indian Premier League 2021: पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले आईपीएल मैच में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। इस मुकाबले में क्रिस गेल के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने की होगी। क्रिस गेल अगर राजस्थान के खिलाफ मुकाबला खेलते हैं तो फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

क्रिस गेल अगर इस मुकाबले में एक छक्का लगा लेते हैं तो आईपीएल में 350 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। गेल ने आईपीएल में खेले गए 132 मैचों की 131 पारियों में 4772 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 349 छक्के जड़े हैं। वहीं राजस्थान की टीम आक्रामक आलराउंडर बेन स्टोक्स पर काफी निर्भर करेगी। स्टोक्स लय में आने की कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर और नव नियुक्त कप्तान सैमसन भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। 

रॉयल्स की टीम प्रतिभावान यशस्वी जायसवाल और बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकती है जबकि सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे। ये चारों अगर लय में खेलते हैं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी वानखेड़े की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक होगा। 

रॉयल्स के पास आलराउंडर शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में और भी विकल्प मौजूद हैं। गोपाल, तेवतिया और पराग लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि रॉयल्स की टीम दो लेग स्पिनर के साथ उतरती है या नहीं। तेवतिया और दुबे में बड़े शॉट खेलने की क्षमता है और उनका अंतिम एकादश में चयन लगभग तय है। 

टॅग्स :आईपीएल 2021क्रिस गेलपंजाब किंग्सराजस्थान रॉयल्सकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या