IPL 2020: बैट की मरम्मत करते हुए विराट कोहली ने शेयर किया वीडियो, हार्दिक पंड्या ने तुरंत मांग ली मदद

आईपीएल-2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 11, 2020 5:35 PM

Open in App
ठळक मुद्दे21 सितंबर को सीजन का पहला मैच खेलेगी आरसीबी।आईपीएल की तैयारी में कोहली एंड कंपनी।बैट की मरम्मत करते दिखे कोहली।

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली बार खिताब अपने नाम करने के मकसद से उतरेगी। 

हैदराबाद से होगी आरसीबी की पहली भिड़ंत

इस सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ होगी। उद्घाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच होगा।

विराट कोहली एंड कंपनी आईपीएल सीजन-13 के लिए अपनी कमर कस चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अपने बल्ले की मरम्मत करते दिख रहे हैं।

विराट कोहली ने शेयर किया वीडियो

कोहली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- "यह छोटी से चीज, जिसका फर्क पड़ता है। मेरे लिए कुछ सेंटीमीटर भी बैट के बैलेंस के लिए बहुत जरूरी हैं। मुझे अपने बैट्स का ध्यान रखना पंसद है। वीडियो में उनके पीछे कई और बल्ले भी रखे दिख रहे हैं।"

हार्दिक पंड्या ने मांगी मदद

इस वीडियो पर मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कमेंट करते हुए लिखा, "मैं अपने कुछ बैट्स आपके पास भेज रहा हूं..."

विराट कोहली के वीडियो पर हार्दिक पंड्या का कमेंट।

प्लेऑफ के वेन्यू का ऐलान बाद में, 10 दिन होंगे डबल हेडर मैच

आईपीएल-13 में कुल दस दिन डबल हेडर मैच (एक ही दिन में 2 मुकाबले) खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 3 बजे से,  जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।

आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 10 नवंबर को होगा। यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा।

टॅग्स :विराट कोहलीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल 2020सनराइजर्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या