IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब से करारी हार के बाद विराट कोहली पर 12 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

IPL 2020: आईपीएल में गुरुवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

By भाषा | Published: September 25, 2020 2:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020: विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्मानारॉयल चैलेंजर्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मैच में 97 रन से हार का सामना करना पड़ा

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। गुरुवार को हुए इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम को 97 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित आचार संहिता के अंतर्गत उनकी टीम का यह सत्र का पहला उल्लघंन था, कोहली पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।' 

कोहली के लिये दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया यह मैच भुलाने लायक था क्योंकि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के शतकवीर कप्तान लोकेश राहुल (69 गेंद में 132 रन) के दो कैच भी छोड़े थे जो उनकी टीम के लिये मंहगे साबित हुए। कोहली बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। कोहली ने राहुल के तब कैच छोड़े जब वह 83 रन और 89 रन पर खेल रहे थे।

बता दें कि इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान केएल राहुल के नाबाद 132 रन की मदद से तीन विकेट पर 206 रन बनाये। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 17 ओवर में 109 रन पर आउट हो गयी।

राहुल ने अपनी पारी में 7 छक्के और 14 चौके लगाए। वहीं, मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। उन्होंने 27 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का जमाया।

इसके अलावा एरॉन फिंच ने 20 रन बनाए। एडी डिविलियर्स 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डिविलियर्स ने अपनी पारी में एक छक्का और चार चौके लगाए। पंजाब की ओर से रवि विश्नोई और मुरुगन अश्विन ने ती-तीन विकेट झटके। 

टॅग्स :IPL 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)विराट कोहलीकेएल राहुलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकिंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या