IPL 2020: कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विराट रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली ने शुरुआत काफी धीमी की। लेकिन इसके बाद आखिरी के ओवरों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

By अमित कुमार | Published: October 11, 2020 11:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देमैच के दौरान विराट कोहली ने आरसीबी के लिए खेलते हुए अपने 6000 रन पूरे कर लिए।कोहली टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक टीम के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।कोहली की इस पारी की बदौलत ही आरसीबी मैच जीतने में सफल रही।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली की 90 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 169 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी के दौरान 52 गेंद का सामना किया जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। कोहली की इस पारी की बदौलत ही आरसीबी मैच जीतने में सफल रही। 

मैच के दौरान विराट कोहली ने आरसीबी के लिए खेलते हुए अपने 6000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक टीम के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही मैच के दौरान कोहली के आईपीएल में 197 छक्के हो गए। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रैना के नाम आईपीएल में 194 छक्के दर्ज हैं।

अंतिम पांच ओवरों में बने 74 रन

कोहली ने पडीक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिये 53 रन और फिर शिवम दुबे (नाबाद 22) के साथ पांचवें विकेट के लिये 76 रन की भागीदारी की। टीम के लिये 18वां ओवर रनों के लिहाज से शानदार रहा, जिसमें तीन छक्के से 24 रन बने जिसमें से दो कोहली ने लगाये। टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 74 रन जोड़े। 

फॉर्म में लौटे कोहली

11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एबी डिविलियर्स भी आते ही चलते बने, वह खाता भी नहीं खोल पाये थे और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमती हुई सीधे विकेटकीपर धोनी के हाथों में समां गयी। यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये करारा झटका था जिसका स्कोर तीन विकेट पर 67 रन हो गया। लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली ने सारी जिम्मेदारी खुद के कंधों पर ली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।  

टॅग्स :विराट कोहलीसुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या