26 सितंबर से होगा आईपीएल 2020? सोशल मीडिया में फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म

IPL 2020: सोशल मीडिया में आईपीएल 2020 के कार्यक्रम को लेकर अटकलों का दौरा जारी है, इसके मुताबिक सीजन-13 की शुरुआत 26 सितंबर से हो सकती है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2020 1:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 के कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया में अटकलों का दौर जारी हैसोशल मीडिया में जारी अटकलों के मुताबिक 26 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल 2020

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को लेकर भले ही अभी चर्चा शुरुआती चरण में है लेकिन 13वें सीजन में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आईपीलए के 13वें सीजन का आयोजन इस साल 26 सितंबर सो होगा। 

एक न्यूज रिपोर्ट में ये दावा किए जाने के बाद कि इस बार के आईपीएल के सितंबर के अंत में यूएई में आयोजित किए जाने की 80 फीसदी संभावना है, फैंस ने इस खबर को सोशल मीडिया में आग की तरह फैला दिया।

टाइम्स नाउ के मुताबिक, इसी रिपोर्ट में साथ ही ये भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का संशोधिथ कार्यक्रम तैयार कर लिया है और इसे अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है। 

सोशल मीडिया में चर्चा, 26 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल 2020?

इस पूरी प्रक्रिया के तहत टीम इंडिया के खिलाड़ी अगस्त के तीसरे हफ्ते में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने दुबई जाएंगे जोकि सितंबर के पहले हफ्ते तक चलेगा। इसके बाद वे अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजियों से जुड़ेंगे।

ये सब भले ही अटकलें हैं, लेकिन फैंस का मानना है कि कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है और आईपीएल 2020 26 सितंबर से 6 नवंबर तक खेला जाएगा।

ये स्पोर्ट्सकीड़ की रिपोर्ट थी, जिसने एक सूत्र के हवाले से कहा है, 'यही बीसीसीआई के लिए एकमात्र संभावित विकल्प था। ये 80 फीसदी तय है कि कार्यक्रम यही होगा। बीसीसीआई को सभी जगह मंजूरी मिल रही है।'

बीसीसीआई की शुक्रवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में आईपीएल 2020 के लिए आयोजन स्थल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के आयोजन के लिए यूएई और महाराष्ट्र रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन अंतिम फैसला सरकार के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा।

महाराष्ट्र में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए यूएई ही इस साल के आईपीएल आयोजन के लिए सबसे पसंदीदा दावेदार बनकर उभरा है।

इसके अलावा टीम इडिया के ट्रेनिंग कैंप के लिए दुबई के अलावा दो भारतीय शहरों धर्मशाला और अहमदाबाद के नाम सामने आ रहे हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2020बीसीसीआईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या