केन विलियम्सन ने आईपीएल के लिए रवानगी से पहले कहा, 'थोड़ा आशंकित हूं'

Kane Williamson: किवी कप्तान केन विलियम्सन ने आईपीएल 2020 के लिए रवाना होने से पहले कहा कि उनके मन में थोड़ी आशंका बनी हुई है और खिलाड़ियों को बेहद सतर्क रहना होगा

By भाषा | Published: September 02, 2020 11:47 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 के लिए रवानगी से पहले केन विलियम्सन ने कहा कि वह थोड़े आशंकित हैंआपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा: केन विलियम्सन

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कोविड-19 महामारी के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना होने से पहले कहा कि उनके मन में थोड़ी आशंका बनी हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के 13 सदस्य वायरस के लिये पॉजिटिव पाये गये थे जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इससे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी विलियम्सन चिंतित हैं। वह गुरुवार को यूएई के लिये रवाना होंगे। विलियम्सन ने कहा, ‘‘यही वजह है कि उन्हें प्रत्येक टीम को अलग-अलग होटलों में ठहराया है।’’

केन विलियम्सन के मन में थोड़ी आशंका, कहा, 'बेहद सतर्क रहना होगा'

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित तौर पर यह बुरी खबर है। आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो। मैंने सुना है कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और कुछ दिन तक अलग-थलग रहने के बाद उम्मीद है कि वे ठीक होकर वापसी करेंगे।’’

विलिम्यसन न्यूजीलैंड के उन छह खिलाड़ियों में शामिल है जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट भारत के बजाय यूएई में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब जबकि समय करीब आता जा रहा है। अब केवल दो दिन का समय है जबकि आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा।’’ आईपीएल 19 सितंबर से दस नवंबर तक तीन शहरों शारजाह, दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा।

टॅग्स :केन विलियम्सनआईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या