IPL 2020, SRH vs DC: आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 47वां मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 88 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली 19 ओवरों में महज 131 रन पर सिमट गई।
सलामी जोड़ी ने हैदराबाद को दिलाई दमदार शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद को सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई। कप्तान डेविड वॉर्नर ने ऋद्धिमान साहा के साथ पहले विकेट के लिए 8.4 ओवरों में शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप हुई। वॉर्नर महज 34 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए।
हैदराबाद ने दिल्ली को दिया विशाल टारगेट
इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने दूसरे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। साहा ने 45 बॉल में 2 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 87 रन जुटाए। इनके अलावा मनीष पांडे ने नाबाद 44, जबकि केन विलियम्सन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से एनरिच नॉर्त्जे और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटके।
दिल्ली की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को तीसरी गेंद पर ही शिखर धवन (0) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (5) भी चलते बने। यहां से अजिंक्य रहाणे ने शिमरॉन हेटमायर के साथ 40 रन की साझेदारी की। राशिद खान ने अपने पहले ही ओवर में शिमरॉन हेटयमार (16) और अजिंक्य रहाणे (28) को आउट किया, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया।
दिल्ली के सिर्फ 4 ही बल्लेबाज छू सके दहाई का आंकड़ा, हैदराबाद ने जीता मैच
आलम ये रहा कि दिल्ली के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। पूरी टीम महज 131 रन पर सिमट गई। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान को 3, जबकि संदीप शर्मा और टी नटराजन को 2-2 विकेट हाथ लगे।
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तुषार देशपांडे
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन