IPL 2020, SRH vs CSK: इस सीजन 7 पारियों में सिर्फ 133 रन बना सके महेंद्र सिंह धोनी, फैंस मायूस

महेंद्र सिंह धोनी 198 आईपीएल मैचों में 23 फिफ्टी के दम पर 4565 रन बना चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 13, 2020 9:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने बनाए 167 रन।21 रन बनाकर आउट हुए कप्तान धोनी।इस सीजन अब तक 133 रन ही बना सके माही।

IPL 2020, SRH vs CSK: आईपीएल 2020 में 13 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया। इस सीजन के 29वें मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। कप्तान धोनी ने इस दौरान बल्ले से तेजी जरूर दिखाई, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

नहीं चल रहा महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला

बता दें कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन 7 पारियों में 133 रन (0*, 29*, 15, 47*, 11, 10, 21) बना सकें हैं। इस दौरान वह तीन बार नाबाद भी रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।

 शेन वॉट्सन-अंबाती रायुडू के दम चेन्नई ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद सैम कर्रन ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की, लेकिन 21 गेंदों में 31 रन से ज्यादा नहीं बना सके। इसके बाद शेन वॉट्सन और अंबाती रायुडू के बीच 64 गेंदों में 81 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया।

वॉट्सन 42, जबकि रायुडू 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाथ खोलने की कोशिश की, लेकिन 13 बॉल में 21 रन ही बना सके। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 10 बॉल में 4 बाउंड्री की मदद से नाबाद 25 रन जुटाए। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन को 2-2 सफलता हाथ लगी।

शेन वॉट्सन और अंबाती रायुडू के बीच 81 रन की साझेदारी हुई।

दोनों टीमों ने किए एक-एक बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम एकादश में एक एक बदलाव किए हैं। चेन्नई ने एन जगदीशन की जगह पीयूष चावला जबकि हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की जगह शाहबाज नदीम को शामिल किया गया है।दोनों टीमें अब तक कुल 13 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें 9 में चेन्नई, जबकि 4 में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या