IPL 2020 Auction: 6 खिलाड़ी और किए गए नीलामी में शामिल, जानिए कौन हैं ये, कौन सी टीम खरीद सकती है कितने खिलाड़ी

IPL Auction 2020: आईपीएल 2020 की नीलामी में छह और खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिससे इनकी संख्या 338 हो गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 19, 2019 11:53 AM2019-12-19T11:53:03+5:302019-12-19T14:11:55+5:30

IPL 2020: Six players added to auction pool, All you need to know about Auction | IPL 2020 Auction: 6 खिलाड़ी और किए गए नीलामी में शामिल, जानिए कौन हैं ये, कौन सी टीम खरीद सकती है कितने खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड 2011 आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल चुके हैं

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 नीलामी में 334 के बजाय 338 खिलाड़ियों पर लगेगी बोलीआईपीएल 2020 नीलामी में आठों टीमों के पास है कुल 270.65 करोड़ रुपये का बजट

आईपीएल 2020 की नीलामी गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे से पहली बार कोलकाता में आयोजित होगी। इस बार की नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से शुरुआत में कुल 334 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। 

ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2020 नीलामी से ठीक पहले छह और खिलाड़ियों को इसमें शामिल कर लिया गया है, जिसका मतलब है कि अब 338 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 

आठों फ्रेंचाइजी इनमें से 73 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। हर टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं और आठों टीमें कुल मिलाकर अधिकतम 29 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं।

छह और खिलाड़ियों को किया गया नीलामी में शामिल

छह खिलाड़ियों को पहले से शॉर्टलिस्ट किए गए 332 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिससे अब इनकी संख्या 338 हो गई है। इन छह खिलाड़ियों में- विनय कुमार, अशोक डिंडा, मैथ्यू वेड, जैक वेदेराल्ड, रॉबिन बिष्ट और संजय यादव शामिल हैं। 

कौन हैं नीलामी में शामिल किए गए छह खिलाड़ी

विनय कुमार: आईपीएल में 105 विकेट लेने वाले पिछले कई सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे। उन्हें 2019 सीजन से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था। विनय कुमार को पिछले साल की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। माना जा रहा है कि किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि दिखाई है, जिसकी वजह से उनका नाम नीलामी में शामिल किया गया है।

अशोक डिंडा: अशोक डिंडा का नाम शामिल किया जाना जरूर चौंकाने वाला है क्योंकि वह आईपीएल में आखिरी बार 2017 में खेले थे। 

रॉबिन बिष्ट: दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन बिष्ट 2012 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स में थे, लेकिन इसके बाद किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं चुना। बिष्ट ने अपने करियर में कुल 30 टी20 मैच खेले हैं और 46 के औसत से 395 रन बनाए हैं। 

संजय यादव: ऑलराउंडर संजय यादव को 2017 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन प्रभावित नहीं कर पाए थे। उन्होंने कुल 17 टी20 मैच खेले हैं और 11 पारियों में 29.91 क औसत से 359 रन बनाए हैं।

मैथ्यू वेड: 2011 आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद से वेड को आईपीएल में कोई बड़ी डील नहीं मिली है। उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स, मेलबर्न रेनीगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए अपनी दमदार फॉर्म को आईपीएल में भी दोहराना चाहेंगे।

जैक वेदेराल्ड: जैक वेदेराल्ड ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए जमकर रन बनाए हैं। अब तक उन्होंने 33 टी20 मैचों में 127.77 के स्ट्राइक रेट औ 25.09 के औसत से 828 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 25 लिस्ट-ए मैचों में 98.3 के स्ट्राइक रेट से 997 रन बना चुके हैं। 

किस तरह होगी खिलाड़ियों की नीलामी

आईपीएल के मुताबिक, पहले विशेषज्ञ बल्लेबाजों की नीलामी होगी, इसके बाद ऑलराउंडर्स, फिर विकेटकीपर बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनरों के लिए बोली लगेगी और फिर कैप्ड और फिर अनकैप्ड खिलाड़ियो की बोली लगेगी।

आईपीएल ने सबसे पहले 85 स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगाने का फैसला किया है, जिन्हें खरीदने के लिए टीमें उत्सुक हैं। इसके बाद अन्य खिलाड़ियो की बोली लगेगी। 

2 करोड़ की बेस प्राइस वाला कोई भारतीय नहीं

इस आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस की कैटिगरी में केवल 7 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन उनमें से एक भी भारतीय नहीं हैं। वहीं 1.5 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल 10 खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा एकमात्र भारतीय हैं। 

किस टीम के पास है कितना बजट

इस बार की नीलामी में आठों टीमों के पास कुल 207.65 करोड़ रुपये का बजट है। इनमें से किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे अधिक 42.70 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 13.05 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है। 

कौन हैं सबसे युवा, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

अफगानिस्तान के 14 वर्षीय नूर अहमद इस नीलामी में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर 48 वर्षीय प्रवीण तांबे न सिर्फ इस आईपीएल बल्कि किसी भी आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 

चेन्नई सुपरकिंग्स: 
बजट: 14.60 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 5
विदेशी खिलाड़ी: 2

दिल्ली कैपिटल्स
बजट: 27.85 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 11
विदेशी खिलाड़ी: 5

किंग्स इलेवन पंजाब
बजट: 42.70 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 9
विदेशी खिलाड़ी: 4

कोलकाता नाइट राइडर्स
बजट: 35.65 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 11
विदेशी खिलाड़ी: 4

मुंबई इंडियंस
बजट: 13.05 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 7
विदेशी खिलाड़ी: 2

राजस्थान रॉयल्स
बजट: 28.90 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 11
विदेशी खिलाड़ी: 4

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बजट: 27.90 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 12
विदेशी खिलाड़ी: 6

सनराइजर्स हैदराबाद
बजट: 17 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 7
विदेशी खिलाड़ी: 2

पिछले साल की तरह इस बार भी हग एडमेडीज (Hugh Edmeades) नीलामी करवाएंगे। लगातार 11 सीजन तक रिचर्ड मैडली ने आईपीएल नीलामी करवाई थी। 

Open in app