ऋद्धिमान साहा को लेकर सचिन तेंदुलकर का बयान, उनकी क्षमता को हमेशा कम आंका गया

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋद्धिमान साहा ने 45 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की...

By भाषा | Published: October 28, 2020 3:20 PM

Open in App

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऋद्धिमान साहा की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खेली गयी 45 गेंदों पर 87 रन की पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए इसे बेजोड़ करार दिया।

साहा ने 12 चौके और दो छक्के लगाये तथा सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली कैपिटल्स पर 88 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने शॉट जमाने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘उम्दा बल्लेबाजी। मुझे लगता है कि साहा की तेजी से रन बनाने की क्षमता को हमेशा कम करके आंका गया। उन्होंने गेंद की लाइन और लेंथ का अनुमान लगाकर अपने शॉट खेले। किसी तरह की लप्पेबाजी नहीं थी। एक बेहतरीन पारी खेली जिसका मैंने पूरा लुत्फ उठाया।’’

शास्त्री ने फिर से उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर ने आज रात बेजोड़ प्रदर्शन किया।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबादरिद्धिमान साहासचिन तेंदुलकररवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या