IPL 2020: दीपक चाहर के बाद अब CSK का ये दूसरा खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को भारतीय तेज गेंदबाज सहित चेन्नई दल के कई सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए थे, और अब एक अन्य खिलाड़ी इससे संक्रमित मिला है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 29, 2020 12:56 IST2020-08-29T12:31:18+5:302020-08-29T12:56:32+5:30

IPL 2020: Ruturaj Gaekwad becomes 2nd CSK player after Deepak Chahar to test positive for coronavirus | IPL 2020: दीपक चाहर के बाद अब CSK का ये दूसरा खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर में 28 टी20 मैच खेल चुके हैं।

Highlightsचेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार आ रही बुरी खबरें।दीपक चाहर के बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी कोरोना संक्रमित।सुरेश रैना इस सीजन से वापस ले चुके नाम।

दीपक चाहर के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को दीपक चाहर के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कई स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गए थे, जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले टीम की पृथकवास अवधि बढ़ने पर मजबूर होना पड़ा है, जिसके बाद इस फेहरिस्त में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी जुड़ गया है।

ऋतुराज गायकवाड़ का कैसा रहा प्रदर्शन

दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 21 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1349 रन बना चुके हैं। वहीं 54 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होने 2499 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके खाते में 6 सेंचुरी और 16 फिफ्टी भी जुड़ी। गायकवाड़ ने अपने करियर में 28 टी20 मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से कुल 843 रन बनाए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ से पहले दीपक चाहर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ से पहले दीपक चाहर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

‘व्यक्तिगत कारणों’ के चलते आईपीएल से नाम वापस ले चुके सुरेश रैना

सीएसके की टीम पहले ही परेशानी में है। सीएसके के हरफनमौला सुरेश रैना ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण से हट गए हैं। 33 साल के इस क्रिकेटर ने हाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

निजी कारणों के चलते सुरेश रैना इस सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं।
निजी कारणों के चलते सुरेश रैना इस सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, ‘‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आये हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।’’ 

बता दें कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से हो रहा है। ये टूर्नामेंट 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

Open in app