IPL 2020, RR vs RCB: दुबई में एबी डिविलियर्स का तूफान, इस मामले में बने नंबर-1

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स के दम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 17, 2020 19:53 IST2020-10-17T19:38:03+5:302020-10-17T19:53:53+5:30

IPL 2020 RR vs RCB: Most 50s scored of 25 or fewer balls (IPL): 12 D Warner/ AB de Villiers | IPL 2020, RR vs RCB: दुबई में एबी डिविलियर्स का तूफान, इस मामले में बने नंबर-1

अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट लगाते एबी डिविलियर्स।

Highlightsराजस्थान-बैंगलोर के बीच खेला गया सीजन का 33वां मैच।एबी डिविलियर्स के दम पर जीती आरसीबी।25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक में फिफ्टी जड़ने वाले नंबर-1 बल्लेबाज बने एबी डिविलियर्स।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2020 के 33वें मैच में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने इस इनिंग में 6 छक्के और 1 चौका जड़ा, जिसके दम पर आरसीबी ने मैच का पासा पलटते हुए जीत हासिल की।

इस पारी के साथ डिविलियर्स 25 या उससे कम गेंदों में सर्वाधिक अर्धशतक (12 बार) जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 बन चुके हैं। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी ये कारनामा 12 बार किया है।

25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक (आईपीएल):

12 डेविड वॉर्नर/ एबी डिविलियर्स
7 क्रिस गेल/ किरोन पोलार्ड
6 वीरेंद्र सहवाग

आरसीबी ने 7 विकेट से जीता मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2020 का 33वां मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 19.4 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी, राजस्थान ने बनाए 177 रन

पहले बैटिंग करते हुए रॉबिन उथप्पा (41) ने बेन स्टोक्स (15) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन जुटाए। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने 36 गेंदों में 57, जबकि जोस बटलर ने 19 और राहुल तेवतिया ने 19 रन बनाए, जिसके दम पर टीम ने निर्धारित ओवरों में 177/6 का स्कोर खड़ा किया।

डिविलियर्स ने पलटा पासा, आरसीबी ने जीता मुकाबला

टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडड्किल के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 79 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ला दिया।

इसके बाद बैक-टू-बैक गेंदों पर देवदत्त पड्डिकल (35) और विराट कोहली (43) ने अपने विकेट गंवा दिए, जहां से राजस्थान ने एक बार फिर वापसी कर ली थी, लेकिन एबी डिविलियर्स ने अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया।

उन्होंने गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की अटूट साझेदारी की। डिविलियर्स ने 22 बॉल में 6 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app