IPL 2020, RCB vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग में 28 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जिसमें आरसीबी ने जीत दर्ज की।
मुकाबले में टॉस हारकर आरसीबी ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने भी निर्धारित ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 201 रन जुटाए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने 7 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया।
आरसीबी की शानदार शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल और आरोन फिंच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की।
सलामी बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
फिंच ने महज 31 गेंदों में अपनी 14वीं आईपीएल फिफ्टी पूरी की। ये बल्लेबाज 35 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। वहीं देवदत्त पड्डिकल ने 40 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। ये उनके आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।
एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी, मुंबई इंडियंस को विशाल टारगेट
हालांकि कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे। कोहली महज 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने 24 गेंदों में 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 55 रन बनाकर आरसीबी को 200 के पार पहुंचा दिया। विपक्षी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2, जबकि राहुल चाहर ने 1 विकेट झटका।
मुंबई की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने 39 रन तक अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के साथ चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
17वें ओवर में पोलार्ड ने ठोके 27 रन
इसके बाद ईशान किशन ने किरोन पोलार्ड के साथ मोर्चा संभाला। पोलार्ड ने 17वें ओवर में 4 बाउंड्री की मदद से कुल 27 रन बनाए। वहीं अगले ओवर से 22 रन टीम के खाते में जुड़े।
पारी के 19.5 ओवर में 99 के स्कोर पर ईशान किशन कैच आउट हुए। उन्होंने पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की और आखिरी बॉल पर पोलार्ड (24 बॉल में नाबाद 60 रन) ने चौका जड़कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। मुंबई की तरफ से उडाना को 2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और एडम जांपा को 1-1 विकेट हाथ लगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पंड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरु उडाना।